ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडफाल्गुन महोत्सव को लेकर निकली निशान यात्रा

फाल्गुन महोत्सव को लेकर निकली निशान यात्रा

कुटिया मंदिर के रामबाग से गाजे बाजे के साथ निशान यात्रा निकाली गई। श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से शनिवार से आयोजित तीन दिवसीय फाल्गुन महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को निकली भव्य निशान यात्रा में...

फाल्गुन महोत्सव को लेकर निकली निशान यात्रा
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहMon, 26 Feb 2018 01:07 AM
ऐप पर पढ़ें

कुटिया मंदिर के रामबाग से गाजे बाजे के साथ निशान यात्रा निकाली गई। श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से शनिवार से आयोजित तीन दिवसीय फाल्गुन महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को निकली भव्य निशान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्त शामिल हुए। कुटिया मंदिर प्रांगण से 751 निशान की पूजा-अर्चना की गयी और इसके बाद महिला, पुरूष बच्चे सबों ने निशान लेकर शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया। निशान यात्रा शहरी क्षेत्र के आईसीआर रोड स्थित श्याम मंदिर पहुंची। यहाँ श्याम बाबा को निशान अर्पित किया गया। निशान यात्रा में शामिल भक्त श्याम बाबा के जयकारे लगा रहे थे। हारे के सहारे की जय, शीश के दानी की जय, सांवले सरकार की जय, लखदातार की जय आदि जयकारे से पूरा शहरी क्षेत्र गुंजयमान रहा। वहीं निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के बीच जगह-जगह फूलों की वर्षा भी की गयी। आईसीआर रोड श्री श्याम मंदिर में निशान अर्पित करने के बाद यहां पूजा-अर्चना की शुरूआत की गयी। इस दौरान बाबा का अखंड ज्योत, छप्पन भोग, सवामनी व बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया। महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर आकर्षक लाइटिंग व फूलों से सजाया गया था। भजनों की अमृतवर्षा में डूबे श्रद्धालु: जिन्हें भरोसा श्याम का है जिनको पक्का विश्वास, उनको मिलता श्याम सहारा, संकट कभी न आता पास, सजा है दरबार बाबा का, श्याम के रंग जाओ, आजा मेरे खाटुवाले बाबा आदि भजनों से श्री श्याम मंदिर परिसर रविवार को गूंज उठा। फाल्गुन महोत्सव को लेकर श्री श्याम मंदिर में निशान पूजा के बाद शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय भजन गायक आकाश परिचय दधिच एवं अनिल के द्वारा एक से बढकर एक भजनों की अमृतवर्षा की गयी। वहीं भजन संध्या में धनबाद से आये भजन गायक परितोष एवं मिनी और स्थानीय कलाकार सुनील केडिया (मिठु भैया) के द्वारा भी एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुति की गयी। भजनों की प्रस्तुति सुन श्रद्धालु तालियां बजाने को विवश हो गए। महोत्सव के सफल आयोजन में प्रदीप अग्रवाल, प्रकाश मुसद्दी, पवन चूड़ीवाला, राकेश मोदी, दीपक शर्मा, शिव कुमार जालान, शिव प्रकाश बगेड़िया, दिलीप नगड़िया, अनिल अग्रवाल, सूरज टिबड़ेवाल, विशाल पिलानिया, रमेश भुदोलिया समेत सैकड़ों भक्तों ने सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें