ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडभौतिक सत्यापन के बगैर एमबी भरनेवाले जेई पर लगा अर्थ दंड

भौतिक सत्यापन के बगैर एमबी भरनेवाले जेई पर लगा अर्थ दंड

बेंगाबाद। स्थल जांच किए बगैर कूप निर्माण कार्य की मापी पुस्तिका भरनेवाले मनरेगा के जेई चंदन कुमार मंडल को बेंगाबाद बीडीओ मो. क्यूम अंसारी ने 08...

भौतिक सत्यापन के बगैर एमबी भरनेवाले जेई पर लगा अर्थ दंड
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गिरडीहMon, 27 Dec 2021 04:11 AM
ऐप पर पढ़ें

बेंगाबाद। स्थल जांच किए बगैर कूप निर्माण कार्य की मापी पुस्तिका भरनेवाले मनरेगा के जेई चंदन कुमार मंडल को बेंगाबाद बीडीओ मो. क्यूम अंसारी ने 08 हजार रुपये का अर्थ दंड लगाया है और एक सप्ताह के भीतर प्रखंड नजारत कार्यालय में फाईन की राशि जमा करने का जेई को निर्देश दिया गया है। यह मामला बेंगाबाद के लुप्पी पंचायत से जुड़ा हुआ है। लुप्पी पंचायत मे मनरेगा सिंचाई कूप के निर्माण कार्य से अधिक मापी पुस्तिका भरने का मामला किसान मंच द्वारा जोरदार ढंग से उठाया गया था। अखबारों में यब मामला प्रमुखता के साथ प्रकाशित हुआ था। अखबार में छपी खबर के बाद संबंधित विभाग ने इसे गंभीरता से लिया और बीडीओ ने जांच टीम गठित कर दिया। बीडीओ द्वारा गठित जांच टीम के पत्रांक संख्या 2062 दिनांक 04.12. 21 के आलोक में बीपीओ सतीश कुमार, सहायक अभियंता आकाश कुमार गुप्ता, जेई सपन कुमार मुर्मू द्वारा लुप्पी के आठ मनरेगा कूपों की जांच कराई गई। जांच के क्रम में उक्त कूपों किए गए कार्य से जेई द्वारा अधिक एमबी किये जाने का मामला उजागर हुआ। जांच टीम द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद बीडीओ के पत्रांक संख्या 254, 7 दिनांक 3/12/21 के आलोक मे जेई चंदन कुमार मंडल द्वारा वितिय अनियमितता पाई गयी। बीडीओ द्वारा त्वरित जेई के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये प्रत्येक कूप पर एक एक हजार यानी कुल आठ कूपों का आठ हजार रुपए अर्थ दंड लगाया गया है। कहा कि जेई द्वारा बगैर स्थल जांच किये और योजना का भौतिक सत्यापन के बिना ही कार्य से अधिक एमबी की गई थी। मनरेगा अधिनियम के धारा 25 के तहत जेई पर अर्थ दंड लगाया गया है। बतला दें कि लुप्पी पंचायत में मनरेगा कूप के अलावा कई अन्य योजनाओं में भारी गड़बड़ी किए जाने की बात बताई जाती है। कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होने पर मुखिया सहित पंचायत सचिव के विरुद्ध गाज गिरना तय माना जा रहा है। नाम नहीं छापने की शर्त पर कुछ लोगों ने मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की जांच कराने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें