योजना में भेदभाव बरतने पर पंस सदस्यों ने जमकर काटा बवाल
प्रमुख समर्थकों और विरोधियों में जमकर हुई नोकझोंक भेदभाव करने के सवाल पर पंसस के कतिपय सदस्यों ने सदन का वॉकऑउट किया और सदन से बाहर निकल गये। प्रमुख...
बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। प्रमुख द्वारा योजना पारित में भेदभाव करने के सवाल पर पंसस के कतिपय सदस्यों ने सदन का वॉकऑउट किया और सदन से बाहर निकल गये।
प्रमुख के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रमुख के सौतेला व्यवहार से नाराज होकर कतिपय सदस्यो ने सभागार के मुख्य दरवाजा पर प्रदर्शन करने लगे और नीचे फर्श पर ही धरना पर बैठ गये। लगभग चालीस मिनट तक नारेबाजी चलती रही। अंदर सदन की कार्यवाही चल रही थी। कार्यवाही समाप्त होने के बाद प्रमुख के संग समिति सदस्य और बीडीओ सदन से बाहर निकल रहे थे। विरोध कर रहे पंस सदस्यों ने मुख्य दरवाजा पर उन्हें रोक दिया और इंसाफ की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। इस बीच प्रमुख बाहर निकलने का प्रयास कर रही थी। विरोध कर रही महिला पंचायत समित सदस्यों ने उन्हें अंदर कर दिया। इस बीच दोनों पक्षों के बीच धक्कामुक्की भी हो गयी। फिर किसी ने बेंगाबाद पुलिस को इसकी सूचना दे दी। सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस सदल बल प्रखंड कार्यालय के सभागार पहुंच गए। फिर मामला शांत कराया गया। इस सिलसिले में दोनों पक्षों द्वारा बेंगाबाद थाना में आवेदन दिया गया है।
हंगामे का क्या था कारण: उपप्रमुख सबा अंजुम व उनके समर्थक पंचायत समिति सदस्यों ने सबसे पहले प्रमुख मीना देवी पर कुछेक पंचायत समिति सदस्यों को कुर्सी से उठाकर सदन में अपमान करने का आरोप लगाया। कहा कि प्रमुख अपने पक्ष के समिति सदस्यों को एक जगह पर बिठाई। विरोधी खेमा को पीछे कर दिया गया। फिर योजना के प्रस्ताव की कॉपी देने पर प्रमुख द्वारा फेंक दिया गया। प्रमुख अपने 16 समिति सदस्यों का समर्थन लेकर 21 लाख की योजना गिने चुने पंचायत के लिए पारित कर दिया। विपक्षी खेमा के संबंधित पंचायत से योजना पारित नहीं किया गया। प्रमुख के इस रवैया से नाराज विपक्षियों का हंगामा शुरू हो गया। बाद में विरोध कर रहे सदस्यों को सदन से बाहर करने के लिए पुलिस भी पहुंची।
क्या कहती हैं प्रमुख: प्रमुख मीना देवी ने कहा कि किसी भी पंचायत समिति सदस्यों को कुर्सी से नहीं उठाया गया है, और ना ही योजना पारित करने में भेदभाव किया गया। राशि आवंटन के मुताबिक 18 पंचायत समितियों द्वारा ध्वनि मत से समर्थन मिलने के बाद योजना पारित की गई है। कहा कि विरोधी समिति सदस्यों ने सदन में अनुशासन तोड़ा है। इतना ही नहीं सदन से निकलने के क्रम में विरोधी समिति सदस्यों द्वारा प्रमुख के साथ हाथापाई करने का आरोप लगाया है। इधर विपक्षियों ने प्रमुख मीना देवी द्वारा पहले हाथापाई करने का आरोप लगाई है। बीडीओ मो कयूम अंसारी ने कहा कि पंचायत समिति के सदन में 21 लाख रुपये की स्कीम कुछ ही पंचायतों में ली गई। विरोध कर रहे लोग इसपर आपति जता रहे हैं। बीडीओ ने इस बात पर जिला से मार्गदर्शन मांगने की बात का भरोसा भी दिया था कि सदन में हो हंगामा शुरू हो गया। सदन में हो हंगामा से बीडीओ काफी नाराज दिखे। बीडीओ ने कहा कि जो भी हुआ यह ठीक नहीं है।
