बाबूलाल को साक्षरता प्रेरकों ने सौंपा ज्ञापन
खोरीमहुआ में, प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी और अन्य विधायकों ने साक्षरता प्रेरकों की मांग को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया। ये प्रेरक 2002-2003 से बिना मानदेय के काम कर रहे हैं और उनके कार्य...

खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। सोमवार को एक बार पुनः प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो तथा जमुआ विधायक को साक्षरता प्रेरकों ने ज्ञापन सौंप कर अपनी बातों को विधानसभा में उठाने तथा समायोजन की मांग की है। जिसमें कहा गया है कि हम प्रेरक 2002-2003 से बिना मानदेय के 15 वर्ष से उपर आयु के लोग जो असाक्षर थे उन्हें सर्वे कर साक्षर करने का काम करते रहे। कार्य एक ही रहा पर कार्यक्रम का नाम समय-समय पर बदलता गया। पहले साक्षरता अभियान के नाम से जाना गया। फिर बदलकर उतर साक्षरता नाम दिया गया। फिर बदलकर सम्पूर्ण साक्षरता अभियान के नाम किया गया। प्रेरकों ने प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी से विधानसभा में बात रखने का आग्रह किया गया है ताकि लाखों साक्षरता प्रेरकों का भला हो सके। इस दौरान साक्षरता प्रेरक जय प्रकाश वर्मा, बबलू कुमार साहू, हरिहर वर्मा, राजू पांडेय, रियाज अंसारी, नीलकंठ वर्मा, पिंकी देवी, गायत्री देवी, रवींद्र कुमार, दिलीप पांडेय, मनोज पांडेय, धनंजय रविदास, पवन सिंह सहित दर्जनों प्रेरक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।