बुढ़ई मेला से लौटकर आई किशोरी की आत्महत्या के मामले ने कई सवालों को छोड़ गई है। इस मामले में पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है। एसडीपीओ कुमार गौरव ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल जारी है। अभी कुछ स्पष्ट नतीजा सामने नहीं आया है। बुधवार शाम तक मृतक के परिजनों द्वारा थाना में घटना से संबंधित आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस द्वारा परिजनों को आवेदन के लिए प्रेरित किया गया है। परिजन सदमे में डूबे हुए हैं।
किशोरी के पिता और भाई प्रदेश से घर वापस नहीं लौटे हैं। परिजनों ने कहा कि हैदराबाद से पिता और सूरत से भाई निकल चुका है। किशोरी के साथ गैंगरेप के बाद लोक लज्जा के कारण आत्महत्या करने की बात परिजन बता रहे हैं। हालांकि इस मामले की सत्यता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। बतला दें कि बेंगाबाद से सटे रातडीह धुमाडीह से किशोरी बुढ़ई मेला गई थी। रातभर वह गायब रही। यहां तक की परिजन उसका पता जानने के लिये लगातार फोन से संपर्क स्थापित करते रहे लेकिन किशोरी से कोई जवाब नहीं मिला। बताया जाता है कि किशोरी का मोबाइल फोन किसी ने रख लिया था। सुबह किसी तरह वह घर पहुंची। इस बीच किसी युवक ने फोन से किशोरी का हाल चाल पूछा। बताया जाता है कि घर आने के कुछ देर बाद किशोरी ने आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने कहा कि मामले का अनुसंधान जारी है। उदभेदन के लिए किशोरी का जब्त मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है। कहा कि परिजनों ने अब तक कोई आवेदन नहीं दिया है। आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।