ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडफागन महोत्सव के दूसरे दिन निकाली गई निशान यात्रा

फागन महोत्सव के दूसरे दिन निकाली गई निशान यात्रा

गिरिडीह प्रतिनिधि भ्रमण करने के बाद श्याम मंदिर में निशान अर्पण किया। इस दौरान निशान यात्रा में श्याम प्रभु के जयकारे से पूरा...

फागन महोत्सव के दूसरे दिन निकाली गई निशान यात्रा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गिरडीहMon, 14 Mar 2022 03:51 AM
ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह प्रतिनिधि

श्याम मंदिर के फागन महोत्सव के दूसरे दिन रविवार सुबह भव्य निशान यात्रा निकाली गई। 500 श्याम भक्त दोनों हाथों में 1000 निशान लेकर निकले। रविवार दिन में श्याम भक्त श्याम भवन से निशान लेकर निकले। श्याम भवन के चारों ओर भ्रमण करने के बाद श्याम मंदिर में निशान अर्पण किया। इस दौरान निशान यात्रा में श्याम प्रभु के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय नजर आया। निशान यात्रा में भक्त फागण का मेला आ गया... चाला भक्तों चालो फागण का मेला आयो रे.... के भजनों पर नाचते झूमते रहे। निशान यात्रा में लक्खी प्रसाद गौरीसरिया, पवन चूड़ीवाला, सरयू शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, विकास जालान, गोपाल संथालिया, राकेश मोदी, निशांत पिलानिया, दिलीप बगड़िया समेत कई लोग शामिल थे। बता दें कि शनिवार को श्याम मंदिर में निशान पूजा के साथ चार दिवसीय फागन मेला शुरु हुआ है। जिसका आयोजन श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के द्वारा किया जा रहा है। दूसरे दिन रविवार को निशान यात्रा निकाली गयी। सोमवार को श्याम अखंड ज्योति पाठ, बाबा की ज्योत, भजन-संकीर्तण एवं छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को सवामणि की ज्योत के साथ चार दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें