ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड17 अगस्त से चलेगी न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस

17 अगस्त से चलेगी न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस

गिरिडीह। न्यू गिरिडीह-रांची के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस 17 अगस्त से चलेगी। इंटरसिटी एक्सप्रेस का उद्घाटन 17 अगस्त को न्यू गिरिडीह स्टेशन से होगा।...

17 अगस्त से चलेगी न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गिरडीहWed, 02 Aug 2023 01:51 AM
ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह। न्यू गिरिडीह-रांची के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस 17 अगस्त से चलेगी। इंटरसिटी एक्सप्रेस का उद्घाटन 17 अगस्त को न्यू गिरिडीह स्टेशन से होगा। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी इसका उदघाटन करेगी। इसकी जानकारी मंगलवार को पूर्वी रेलवे के परामर्श दात्री समिति के सदस्य प्रदीप अग्रवाल ने होटल वृंदावन में प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में उनके साथ उद्योगपति व गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह सलूजा, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सह गिरिडीह चेंबर के कार्यकारिणी सदस्य मुकेश जालान, सचिव प्रमोद कुमार ने सोमवार को दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी, ईडी कोचिंग श्रीकांत, ओएसडी वेद प्रकाश आदि से मुलाकात की। जिसमें गिरिडीह के रेल समस्याओं पर वार्ता हुई। न्यू गिरिडीह कोडरमा रेल मार्ग से पटना-कोलकाता के लिए सीधी ट्रेन देने पर सहमति मिली है। इसी दौरान मंत्री अन्नपूर्णा देवी और रेल मंत्री के ओएसडी ने बताया है कि 17 अगस्त को न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का उदघाटन न्यू गिरिडीह स्टेशन से होगा।

गिरिडीह को अक्टूबर तक मिलेगी कई ट्रेनों की सौगात: न्यू गिरिडीह-कोडरमा होते हुए हावड़ा-पटना के लिए सीधी ट्रेन एवं गिरिडीह से मधुपुर जसीडीह होते हुए नई दिल्ली के लिए ट्रेन की सौगात गिरिडीह को अक्टूबर तक मिलेगी। फेडरेशन ऑफ़ झारखंड चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के कोयलांचल क्षेत्र के उपाध्यक्ष सह पूर्वी रेलवे के परामर्श दात्री समिति के सदस्य प्रदीप अग्रवाल ने इसकी जानकादी दी। कहा कि न्यू गिरिडीह-कोडरमा रेलवे मार्ग से पटना-कोलकाता की सीधी ट्रेन, रेलवे साइडिंग का विस्तार एवं लंबित पारसनाथ-न्यू गिरिडीह की रेलवे लाइन बिछाने का काम शीघ्र शुरू कराने को लेकर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सोमवार को संसद भवन दिल्ली में मुलाकात की गई है। जिसमें उक्त ट्रेनों के परिचालन का आश्वासन मिला है। उक्त बातें मंगलवार को होटल वृंदावन में प्रेस वार्ता में कही। बताया कि सलूजा गोल्ड के चेयरमैन सह गिरिडीह डिस्ट्रिक्ट चेम्बर के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह सलूजा, भाजपा ज़िला समिति के कोषाध्यक्ष सह गिरिडीह डिस्ट्रिक्ट चैम्बर के कार्यकारिणी के सदस्य मुकेश जलन एवं सचिव प्रमोद कुमार के साथ रेल मंत्री से मुलाकात की गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें