Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsMysterious Death of Jharkhand JMM Leader Umesh Mahato Leads to FIR Against Nine Named Suspects

झामुमो नेता के डोभा से शव बरामदगी मामले में प्राथमिकी

गिरिडीह के धनयडीह निवासी झामुमो नेता उमेश महतो का शव डोभा से बरामद किया गया। उनके पुत्र रविंद्र कुमार वर्मा ने नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि इन लोगों ने जान से मारकर शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 21 Jan 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
झामुमो नेता के डोभा से शव बरामदगी मामले में प्राथमिकी

गिरिडीह। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धनयडीह निवासी झामुमो नेता सह पूर्व संरपच 75 वर्षीय उमेश महतो के डोभा से शव बरामदगी मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी मृतक उमेश महतो के पुत्र रविंद्र कुमार वर्मा की शिकायत पर दर्ज की गई है। प्राथमिकी में नौ नामजद एवं 10 अन्य अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है। सभी पर जान से मारकर शव को डोभा में फेंक देने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। दूसरी तरफ मंगलवार को उमेश महतो के शव का पुलिस द्वारा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धनयडीह निवासी रविंद्र ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा है कि 19 जनवरी की सुबह पांच बजे वह अपनी बोलेरो लेकर सुल्तानगंज गया हुआ था। इसी बीच दोपहर ढाई बजे उसे फोन आया कि धनयडीह रतोरिया बहियार के पास उसके पिता उमेश महतो का शव खेत में पड़ा हुआ है। यह सूचना मिलते ही वह अपने परिवर को खबर की। इसके बाद उसकी पत्नी एवं परिवार के अन्य सदस्य आकर देखा तो उनके पिता का शव खेत के बगल पानी भरा डोभा में डूबा हुआ था। उसे पूर्ण विश्वास है कि गुरो निवासी धीरन सिंह, अनंत कुमार सिंह, रविंद्र सिंह, विक्रांत कुमार सिंह, राजकिशोर सिंह, लालमनी सिंह, शंभू प्रसाद सिंह, सिकंदर प्रसाद सिंह, प्रशांत कुमार सिंह एवं अन्य 10 अज्ञात के द्वारा उनके पिता को जान मारकर पानी का डोभा में फेंक दिया है। इसके पूर्व भी उक्त लोगों द्वारा जान से मारने का धमकी दी गई थी। धमकी दी गई थी कि एक-एक कर पूरे खनदान को जान से मारकर फेंक देगें। रविंद्र ने आशंका जतायी है कि उसे डर है कि उसे भी जान से मारकर ये लोग फेंक देगें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें