गुंडा तत्वों को झारखंड से बाहर करे राज्य सरकार: बाबूलाल
गिरिडीह के चिलगा निवासी दामोदर यादव की तीन दिन पूर्व धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने परिजनों से मुलाकात की और क्षेत्र में गुंडा तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफ्फसिल थाना इलाके के सीसीएल बनियाडीह क्षेत्र के चिलगा निवासी दामोदर यादव की हत्या धारदार हथियार से तीन दिनों पूर्व कर दी गई। इस मामले को लेकर मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मृतक के परिजनों से चिलगा जाकर मुलाकात की और परिजनों का ढांढस बंधाया। बाबूलाल ने पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि क्षेत्र में गुंडा तत्व बसे हैं। ऐसे तत्वों को राज्य सरकार बाहर करे। कहा कि अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। आए दिन हत्या जैसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है। दामोदर यादव को बहुत ही बेहरमी से मारा गया। ये घटनाएं सूबे की गिरती कानून व्यवस्था को दर्शा रही है। उन्होंने कहा कि यहां घटना की जानकारी ली गई तो पता चला कि सीसीएल के क्षेत्र में अवैध तरीके से कई लोग बसे हैं, जो लोग अवैध रूप से बसे हैं और रोजी-रोजगार करते हैं उनके विषय में कुछ नहीं कहना है लेकिन अवैध तरीके से बसे गुंडों का घर तो जमींदोज होना चाहिए। बाबूलाल ने कहा कि दामोदर यादव ने तो ब्लास्टिंग से बचाने की कोशिश की थी। सीसीएल के कर्मियों को गुंडों से बचाने का प्रयास किया था। ऐसे में सीसीएल प्रबंधन को चाहिए की वह दामोदर के परिजनों की मदद करें। कहा कि परिजनों की जो भी मांग है, इसपर वो सीसीएल के सीएमडी से बात करेंगे। मौके पर भाजपा नेता चुन्नूकांत, दिनेश यादव, विनय कुमार सिंह, सुभाष चंद्र सिन्हा, कामेश्वर पासवान, प्रो विनीता कुमारी, सुरेश मंडल, विभाकर पाण्डेय, मुखिया शिवनाथ साव समेत कई लोग मौजूद थे।
इधर, मंगलवार शाम को आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव ने भी चिलगा जाकर दामोदर के परिजनों से मुलाकात की और ढाढस बंधाया। इस दौरान मनोज शर्मा, बेंगाबाद के पूर्व प्रमुख राम प्रसाद यादव भी थे।
झाकोमयू ने दामोदर के परिजन को दिया आर्थिक सहयोग : गिरिडीह। झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के एरिया अध्यक्ष हरगौरी साव छक्कू, एरिया सचिव तेजलाल मंडल समेत अन्य लोगों ने मंगलवार को चिलगा जाकर दामोदर के परिजनों से मुलाकात की। परिजनों का ढाढस बंधाते हुए पांच हजार का आर्थिक सहयोग किया। कहा कि इस मामले में उनकी यूनियन संवेदनशील है। सीसीएल प्रबंधन से मुआवजा व परिजन को रोजगार देने को लेकर बात कर रही है। कहा कि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से प्रावधान के तहत भी राशि दिलाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।