कार्यशाला के दूसरे दिन प्रश्न कौशल पर जानकारी
बेंगाबाद के करमाटांड़ में के. एन. बक्शी कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में सूक्ष्म शिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन मंगलवार को छात्र-छात्राओं को प्रश्न कौशल के बारे में जानकारी दी गई। डॉ. सुरेश यादव ने प्रश्न कौशल पर...
बेंगाबाद। बेंगाबाद के करमाटांड़ के. एन. बक्शी कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन के सेमिनार हॉल में सूक्ष्म शिक्षण विषय पर आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन यानी मंगलवार को छात्र छात्राओं को प्रश्न कौशल के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला में डॉ सुरेश यादव के द्वारा प्रश्न कौशल के बारे में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को बताया गया। प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को अलग अलग ग्रुप में विभाजित कर शिक्षकों के मार्ग दर्शन में अभ्यास पाठ योजना संपन्न कराई गई। माइक्रो टीचिंग को सफल बनाने में समन्वयक विनोद कुमार सुमन, डी. एल.एड. विभागाध्यक्ष डॉ शंकर सिंह, डॉ. सुरेश यादव, प्रो मदन कुमार, प्रो नीलेश लकड़ा, प्रो नूतन शर्मा एवं सभी प्रशिक्षु उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।