Meeting on Housing Schemes BDO Reviews Progress of Various Housing Projects समय पर आवास योजनाओं को पूरा करने का दिया निर्देश , Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsMeeting on Housing Schemes BDO Reviews Progress of Various Housing Projects

समय पर आवास योजनाओं को पूरा करने का दिया निर्देश

देवरी में बीडीओ कुमार बंधु कच्छप की अगुवाई में पंचायत सेवक और आवास योजना के समन्वयक की बैठक हुई। इसमें अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और बाबा साहब आंबेडकर आवास योजना की समीक्षा की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 14 June 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
समय पर आवास योजनाओं को पूरा करने का दिया निर्देश

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीओ कुमार बंधु कच्छप की अगुवाई में पंचायत सेवक व आवास योजना के समन्वयक की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना व बाबा साहब भीमराव आंबेडकर आवास योजना की समीक्षा करते हुए अधूरी योजना को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इस संबंध में बीडीओ केबी कच्छप ने बताया कि अबुआ आवास योजना में वित्तीय वर्ष 2023 - 24 में 1334 आवास का लक्ष्य था। जिसमें 1334 आवास की स्वीकृति दी गयी। 1214 लाभुक को प्रथम किस्त, 1054 लाभुक को द्वितीय किस्त, 725 लाभुक को तृतीय किस्त व 58 लाभुक को चौथी किस्त की राशि का भुगतान हुआ है।

वर्ष 2024 - 25 में 4502 आवास का लक्ष्य मिला। जिसमें 3681 लाभुकों को आवास की स्वीकृति दी गई। 1398 लाभुक को प्रथम किस्त, 391 लाभुक को द्वितीय किस्त की राशि भुगतान हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना में वित्तीय वर्ष 2024 -25 में 2273 आवास का लक्ष्य था। जिसमें 1925 लोगों को आवास की स्वीकृति दी गई। 1295 लाभुक को प्रथम किस्त, 139 लाभुक को द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान हुआ। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर आवास योजना के तहत 2016 -17 से 2024 - 25 तक 266 आवासों का लक्ष्य था। जिसमें 266 लाभुकों को आवास की स्वीकृति दी गई। 265 लाभुक को प्रथम किस्त, 243 लाभुक को द्वितीय किस्त व 18 लाभुक को तृतीय किस्त की राशि का भुगतान किया गया। 185 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मौके पर एमओ ब्रह्मदेव पासवान, बीपीआरओ राधेश्याम राणा, बीपीओ निकेश कुमार, आवास योजना के प्रखंड समन्वयक अशोक मरांडी, राजीव रंजन चौधरी, पंचायत सेवक दशरथ प्रसाद, पंचायत सेवक महेंद्र रजक, अशोक दास, दशरथ प्रसाद, युगल किशोर पासवान, निशा कुमारी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।