Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsMeeting Held for Filariasis Elimination in Maheshlundi Panchayat Giridih
फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर एमएमडीपी किट का वितरण

फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर एमएमडीपी किट का वितरण

संक्षेप: गिरिडीह के महेशलुंडी पंचायत में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए मंगलवार को बैठक हुई। बैठक में एमएमडीपी किट का वितरण किया गया और एलएफ रोगियों का दिव्यांग प्रमाणपत्र हेतु पंजीकरण हुआ। मुखिया शिवनाथ साव ने...

Wed, 13 Aug 2025 02:39 AMNewswrap हिन्दुस्तान, गिरडीह
share Share
Follow Us on

गिरिडीह, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड अंतर्गत महेशलुंडी पंचायत में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर एक बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर एमएमडीपी किट का वितरण किया गया। पंचायत के द्वारा ही एलएफ रोगियों (जो तीसरी श्रेणी एवं उससे ऊपर के थे) का यूडीआईडी पोर्टल पर दिव्यांग प्रमाणपत्र हेतु पंजीकरण किया गया। मौके पर मुखिया शिवनाथ साव ने बताया कि बैठक के दौरान एक फ़ाइलेरिया चैंपियन नियुक्त किया गया है, जो गांव में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर पंचायत का सहयोग करेगा तथा आने वाले एमडीए राउंड में भी सक्रिय भूमिका निभाएगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

यह पहल पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव के नेतृत्व में की गई। इस अवसर पर पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि सौरभ कुमार एवं सीएचओ सोनी कुमारी एवं एमपीडब्लू शंकर एवं सभी स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।