Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहMarried Woman Files FIR Against Six Family Members for Extortion and Assault in Giridih

भैंसूर व गोतनी समेत छह के विरुद्ध प्राथमिकी

गिरिडीह में एक विवाहिता ने अपने भैंसूर और गोतनी सहित परिवार के छह सदस्यों के खिलाफ रंगदारी मांगने और मारपीट करने की शिकायत की है। अंजना वर्मा ने बताया कि आरोपियों ने उसके पति को 50,000 रुपये नहीं देने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 1 Oct 2024 08:31 PM
share Share

गिरिडीह, प्रतिनिधि। एक विवाहिता ने अपने भैंसूर व गोतनी समेत परिवार के छह सदस्यों के विरुद्ध रंगदारी मांगने एवं मारपीट करने समेत अन्य आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। यह प्राथमिकी नगर थाना क्षेत्र के टॉवर चौक निवासी अंजना वर्मा की शिकायत पर दर्ज की गई है। प्राथमिकी में टॉवर चौक निवासी भैंसूर कन्हैया लाल वर्मा व अरूण लाल वर्मा, गोतनी अनिता देवी व शिखा बर्मण, नीलम कुमारी एवं छोटी कुमारी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। अंजना का कहना है कि 30 सितंबर 2024 की सुबह उसके पति नाश्ता कर अपनी दुकान चलाने पचम्बा चले गये। उसके बाद वह अपने दो बच्चों के साथ घर पर अकेली थी। इसी बीच दिन के लगभग 12 बजे अचानक सभी आरोपी उसके कमरे में घुस गये तथा गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा लेकर मारपीट करने लगे। धमकी दी की अगर रंगदारी में उसके पति ने 50 हजार रुपए नहीं दिया तो वे लोग उसके पति को कभी भी खत्म कर देगें। इससे पूर्व भी आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें