ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडप्रभार में चल रहे हैं नगर निगम सहित जिले के कई विभाग

प्रभार में चल रहे हैं नगर निगम सहित जिले के कई विभाग

आमजनों से सीधे तौर पर जुड़े जिले के पांच महत्वपूर्ण विभाग प्रभार में चल रहे हैं। जिससे विभागीय कामकाज प्रभावित होने के साथ आमजनों को भी अपने कार्य के लिए परेशान होना पड़ रहा है। अतिरक्ति प्रभार होने के...

प्रभार में चल रहे हैं नगर निगम सहित जिले के कई विभाग
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहFri, 25 May 2018 12:14 AM
ऐप पर पढ़ें

आमजनों से सीधे तौर पर जुड़े जिले के पांच महत्वपूर्ण विभाग प्रभार में चल रहे हैं। जिससे विभागीय कामकाज प्रभावित होने के साथ आमजनों को भी अपने कार्य के लिए परेशान होना पड़ रहा है। अतिरक्ति प्रभार होने के चलते अफसर भी पूरा समय एक जगह पर नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में लोगों को कार्यालयों के कई चक्कर काटने के बाद भी अपना कार्य नहीं करा पा रहे हैं। इस स्थिति में लोग अब सरकार को ही कोसने लगे हैं। ये कार्यालय प्रभार में : प्रभार के भरोसे चल रहे विभागों में नगर निगम, पथ निर्माण विभाग, पीएचइडी वन, जिला आपूर्ति कार्यालय और आरइओ है। आरइओ में यहां एसइ नहीं है। कार्यपालक अभियंता को इसका प्रभार दिया गया है। नगर निगम की भी यही कहानी है। एसडीओ सदर से नगर निगम को चलाया जा रहा है। इसी प्रकार पीएचइडी टू के पदाधिकारी पीएचइडी वन के प्रभार में हैं और आपूर्ति कार्यालय को डीटीओ देख रहे हैं। यह स्थिति दो माह से है। प्रभार विभागों की रौनक गायब: मुखियाविहीन होने और प्रभार में चलने के कारण विभागों की रौनक गायब हो गई है। आमजन भी ऐसी परिस्थिति को देखकर इससे कटते जा रहे हैं। हमेशा आमजनों को लेकर चहकनेवाला नगर निगम खुद मूर्त बनकर रह गया है। आम-आवाम इस महत्वपूर्ण विभाग के प्रभार में रहने से खासे नाराज चल रहे हैं ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें