डहुआटांड़ चौकी सड़क में गड्ढ़े ही गड्ढ़े
देवरी अंचल के डहुआटांड़-चौकी सड़क पर बड़े गड्ढे उभर आए हैं, जिससे राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस आठ किलोमीटर लंबी सड़क पर जलभराव के कारण तिलकडीह पंचायत के कई गांवों के लोगों को...

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल क्षेत्र के डहुआटांड़- चौकी सड़क में बड़े बड़े गड्ढे उभर आए हैं। जिसमें आवागमन करनेवाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में बताया कि आठ किलोमीटर लंबी इस सड़क में कई जगहों पर बड़े बड़े गढ्ढे उभर आए हैं। गड्ढ़ों में जलभराव होने से तिलकडीह पंचायत के चौकी, तिलकडीह, सीताकोहबर, डोमिद्वार, परसाडीह, जेरोडीह, लकड़मरवा, दुधपनिया, लाहीबारी, गरही, फुटका आदि गांव के लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बुधवार को उक्त परेशानी से निजात दिलाने के लिए इस मुख्य सड़क की मरम्मति कार्य करवाने की मांग प्रशासन के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




