लचर व्यवस्था के खिलाफ झामुमो शिष्टमंडल एसडीएम से मिला
बगोदर विधानसभा क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति पर झामुमो के नेताओं ने एसडीएम संतोष कुमार से मिलकर चिंता जताई। हाल ही में एक नाबालिग के साथ बलात्कार की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। नेताओं...

सरिया, प्रतिनिधि। बगोदर विधानसभा क्षेत्र में लचर कानून व्यवस्था को लेकर शनिवार को झामुमो जिला उपाध्यक्ष सह विस प्रभारी त्रिभुवन मंडल के नेतृत्व में शिष्टमंडल एसडीएम संतोष कुमार से मिलकर हालात की जानकारी दी। इस दौरान झामुमो नेता त्रिभुवन मंडल ने कहा कि पूरे बगोदर विधानसभा में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। बीते दिनों बगोदर में नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार की घटना घटी और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। इस घटनाक्रम से पूरा इलाका शर्मसार है। पुलिस अविलंब कठोर कार्रवाई करे। साथ ही सरिया प्रखण्ड मे छात्र छात्राओं का जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र लगभग 1200 से अधिक पेंडिंग है। इससे छात्रों को परेशानी हो रही है लेकिन स्थानीय अधिकारी इसको नहीं बना रहे हैं। अंचल में जमीन सम्बंधित कोई काम नहीं हो रहा है। लोग कई किलोमीटर की दूरी तय कर आते हैं और बिना काम करवाये बैरंग लौटना पड़ता है। वहीं बिरनी प्रखण्ड इलाके में लोगों की जमीन को जबरन लूटा जा रहा है। कई लोगों की दीवार तोड़ी जा रही है लेकिन बिरनी पुलिस के पास स्थानीय ग्रामीण फरियाद लेकर जाते हैं तो पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। स्थानीय पुलिस प्रसाशन अगर ग्रामीणों का काम नहीं करता है तो झामुमो वरीय अधिकारियों के साथ साथ गिरिडीह उपायुक्त से इस मामले को लेकर मिलेगा। शिष्टमंडल मे सरिया प्रखण्ड अध्यक्ष कृष्ण मुरारी पांडेय, बिरनी अध्यक्ष मजीद अंसारी, राजू अंसारी, अशोक मंडल, विजय मंडल, मुस्लिम अंसारी समेत अन्य लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।