रैयत ने भू-माफियाओं से जमीन बचाने की लगाई गुहार
बिरनी प्रखण्ड में जमीन खरीद बिक्री का मामला बढ़ रहा है। संजीत राम ने आवेदन देकर अपनी 2.4 एकड़ जमीन को बचाने की गुहार लगाई है। उनकी जमीन पर संजय मोदी द्वारा अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है।...

भरकट्ठा। इन दिनों बिरनी प्रखण्ड में जबरन जमीन खरीद बिक्री करने का मामला बढ़ते देखा जा रहा है। इसी संदर्भ में सिमराढाब पंचायत निवासी संजीत राम ने बिरनी अंचल में आवेदन के माध्यम से उसकी जमीन बचाने की गुहार लगाई है। संजीत राम ने बताया कि सिमराढाब के खाता संख्या 57 प्लाट नं 05 में 108 श्री ठाकुरजी महाराज के नाम से 2.4 एकड़ जमीन प्राप्त है। यह जमीन श्री श्री 108 श्री ठाकुरबाड़ी महाराज ट्रस्ट के दखल कब्जे में है। यह जमीन कुल 3.0 एकड़ की है। जिसमें कुछ हिस्सा हमारे पूर्वज द्वारा संजय मोदी पिता बंधन मोदी को बेचा गया था। जिसमें कुछ जमीन बची हुई है। लेकिन संजय मोदी द्वारा मेरी बची हुई जमीन पर भी ट्रेंच मार दिया गया है। मेरे हिस्से की जमीन छोड़ने की बात पर मुझे डरा धमका कर भगा दिया जाता है। बताया कि इस जमीन की दखल जमाबंदी भी कायम है। वर्तमान समय में इस जमीन की अतिक्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे इस जमीन के सीमांकन करने की गुहार बिरनी अंचलाधिकारी से आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है।
इस संदर्भ में बिरनी अंचलाधिकारी संदीप मधेशिया ने कहा कि उक्त भूमि के आलोक में आवेदन प्राप्त हुआ है। जल्द ही मामले की जांच कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।