बीडीओ ने की डीलर संग समीक्षा बैठक
पीरटांड़ में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभुकों के लिए 100% केवाईसी सुनिश्चित करने हेतु बैठक आयोजित की गई। बीडीओ ने डीलरों के साथ समीक्षा की और कार्डधारियों के बीच धोती साड़ी वितरण पर चर्चा...
Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 26 March 2025 05:56 AM

पीरटांड़। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित लाभुकों का शत प्रतिशत केवाईसी के लिए पीरटांड़ में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। ससमय केवाईसी के लिए बीडीओ ने डीलर संग समीक्षा बैठक की। साथ ही कार्डधारियों के बीच धोती साड़ी वितरण को लेकर चर्चा किया गया। पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि 31 मार्च तक सभी कार्डधारियों का केवाईसी करना है। बैठक में बीडीओ के अलावा प्रभारी खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी पीरटांड़, विभागीय कर्मी व समस्त डीलर उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।