ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडखंडोली डैम के बढ़ते जलस्तर से खतरा नहीं

खंडोली डैम के बढ़ते जलस्तर से खतरा नहीं

बेंगाबाद प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह ने बुधवार को खंडोली डैम के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया। कहा कि डैम का जलस्तर सामान्य है। खंडोली के पोषक गांवों को इससे...

खंडोली डैम के बढ़ते जलस्तर से खतरा नहीं
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहThu, 23 Jul 2020 03:36 AM
ऐप पर पढ़ें

बेंगाबाद सीओ डा. संजय कुमार सिंह ने बुधवार को खंडोली डैम के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया। कहा कि डैम का जलस्तर सामान्य है। खंडोली के पोषक गांवों को इससे कोई खतरा नहीं है। खंडोली के बढ़ते जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। कहा कि खंडोली डैम से पानी का लीकेज नहीं हो रहा है। पानी निकासी द्वार को वितीय वर्ष में मरम्मत कराई गई है। डैम में बढ़ते जलस्तर के अनुरुप तीनों गेट से पानी की निकासी हो रही है। जिससे डैम को भी कोई खतरा नहीं है। एसडीएम के निर्देश पर सीओ ने डैम के बढ़ते जलस्तर का मुआयना किया। कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण डैम पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने खंडोली डैम के पोषक गांववासियों आश्वस्त किया है कि डैम का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर नहीं है। जलस्तर बिल्कुल सामान्य है। डैम के जलस्तर से किसी को कोई खतरा नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें