Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsJMM Youth Front Meeting in Pihra New Committee Formed to Empower Youth Rights

पिहरा पूर्वी पंचायत में झामुमो युवा मोर्चा की बैठक सम्पन्न

गावां में झामुमो युवा मोर्चा की बैठक पिहरा पूर्वी पंचायत में हुई। बैठक की अध्यक्षता शुभम भानु ने की। पंचायत स्तरीय समिति का गठन किया गया, जिसमें कलामुल हक अध्यक्ष, मो तनवीर सचिव, और आफताब आलम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 13 Oct 2025 05:54 AM
share Share
Follow Us on
पिहरा पूर्वी पंचायत में झामुमो युवा मोर्चा की बैठक सम्पन्न

गावां। झामुमो युवा मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को पिहरा पूर्वी पंचायत में की गई। बैठक की अध्यक्षता झामुमो प्रखंड युवा अध्यक्ष शुभम भानु ने की जबकि संचालन मुजाहिद अली ने किया। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह उपस्थित थे। इस दौरान पंचायत स्तरीय समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया। समिति में अध्यक्ष के रूप में कलामुल हक, सचिव मो तनवीर, उपाध्यक्ष आफताब आलम, संगठन सचिव अजमल अली तथा कोषाध्यक्ष मो सागर आलम का चयन किया गया। बैठक में युवा प्रखंड अध्यक्ष शुभम भानु ने कहा कि झामुमो युवा मोर्चा का उद्देश्य युवाओं को संगठित कर उनके अधिकारों की लड़ाई को सशक्त बनाना है।

संगठन गांव-गांव जाकर युवाओं को जागरूक करेगा और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेगा। बैठक में पिहरा पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि सबदर अली, निसार अहमद, मो सज्जाद, मो इफ्तेखार, मो शहाबुद्दीन, शौकत अली, मो मुस्तकीम, सेराज साह, सरयू मिस्त्री, अजय शर्मा, याशीन अंसारी, मो इस्लाम, हैदर अली, चंदन कुमार, मो रुस्तम समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।