बिना घूस रिसीविंग नहीं देने के मुद्दे पर की बैठक
गिरिडीह: झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में बिना घूस लिए आवेदन की रिसीविंग न देने पर किसान जनता पार्टी की बैठक में विरोध हुआ। मालती देवी ने बताया कि बिना रिश्वत दिए आवेदन नहीं स्वीकारे जा रहे...
गिरिडीह। बिना घूस लिए झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में आवेदन की रिसीविंग नहीं देने के मुद्दे को लेकर मंगलवार को किसान जनता पार्टी की बैठक झंडा मैदान में एलिजाबेद मुर्मू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में किजपा के केंद्रीय कमेटी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि मालती देवी सहित बैठक में आई कई महिलाएं को न ही फार्म नि:शुल्क मिला और न ही बिना घूस के आवेदन की रिसीविंग शिविर में देने को कोई कर्मी तैयार है। सदर प्रखंड के लेदा पंचायत की मालती देवी ने आरोप लगाया कि अबुआ आवास के लिए आवेदन पंचायत में दिया था पर रिसीविंग नहीं मिला था। बाद में अबुआ आवास के लिए 20 हजार रुपया मांगा गया, नहीं दे पाने की वजह से लिस्ट में मेरा नाम ही नहीं आया। यही हाल मंईयां सम्मान योजना में भी है। विगत 10 दिनों से लगातार पंचायत भवन जाती रही पर बिना घूस लिए रिसीविंग देने को कोई तैयार नहीं है। इसलिए उपायुक्त गिरिडीह के कार्यालय में आवेदन भी दिया हूं। बैठक में दासो मुर्मू, भागीरथ राय, संतोष बास्के, कुदरत अली, टीपन ठाकुर, बीरेंद्र कुमार वर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।