Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsJharkhand Dam Bridge in Dangerous Condition Urgent Repairs Needed

सीमानी नदी पर बना पुल जर्जर, हो सकता है हादसा

झारखंडधाम के गांधी चौक तारा से झारखंड धाम को जोड़ने वाला पुल जर्जर हो चुका है। पुल की सतह पर गहरे गड्ढे और बाहर निकली लोहे की छड़ें दुर्घटना का खतरा बढ़ा रही हैं। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से शीघ्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 13 Oct 2025 05:39 AM
share Share
Follow Us on
सीमानी नदी पर बना पुल जर्जर, हो सकता है हादसा

झारखंडधाम। जमुआ प्रखंड के गांधी चौक तारा से झारखंड धाम को जोड़ने वाली सीमानी नदी पर बना पुल इन दिनों पूरी तरह जर्जर होकर खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है। पुल की सतह पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, वहीं लोहे की छड़ें बाहर निकल आई हैं, जिससे रोजाना इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों में पुल के धंसने और दुर्घटना होने का भय बना रहता है। यह पुल न केवल झारखंडधाम बल्कि आसपास के दर्जनाधिक गांवों को भी जोड़ता है। हर दिन सैकड़ों की संख्या में राहगीर, श्रद्धालु, स्कूली बच्चे और ग्रामीण इसी रास्ते से आवागमन करते हैं। पुल की जर्जर हालत किसी भी वक्त बड़े हादसे का कारण बन सकता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग 2 सालों से इस पुल की स्थिति खराब है लेकिन सुधार का नामों निशान भी नहीं है। कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने कहा कि झारखंडधाम एक आस्था और श्रद्धा का केंद्र है, जहां हर दिन लोग पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। ऐसे में इस पुल की मरम्मत शीघ्र कराना बेहद जरूरी है। लोगों ने गिरिडीह उपायुक्त, जमुआ विधायक और जिला परिषद सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा से अपील की है कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई करें, ताकि किसी अप्रिय घटना से पहले पुल की मरम्मत संभव हो सके।