12.34 करोड़ से छह सड़कों का सुदृढ़िकरण कार्य अधर में लटका
जमुआ विधायक केदार हजरा की पहल पर छह सड़कों का सुदृढ़िकरण होना है, परंतु टेंडर के पांच महीने बाद भी काम शुरू नहीं हुआ है। 12 करोड़ 34 लाख 79 हजार 7 सौ रुपए की लागत से 19.11 किमी सड़कों का सुधार होना...
सियाटांड़, प्रतिनिधि। जमुआ विधायक केदार हजरा की पहल पर जमुआ विधानसभा क्षेत्र की छह सड़कों का सुदृढ़िकरण सुनिश्चित हुआ है, परंतु दुर्भाग्यवश टेंडर के पांच महीने बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। बताते चलें कि 19.11 किमी छह सड़कों का सुदृढ़िकरण 12 करोड़ 34 लाख 79 हजार 7 सौ रुपए से होना है। उक्त सड़कों की स्थिति बहुत ही जर्जर हो गई है जिस पर लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की समस्या को देखते हुए विधायक ने पहल की है।
जानकारी के अनुसार, जिन सड़कों का सुदृढ़िकरण होना है उसमें गोसाईडीह पीडब्ल्यूडी से सुरजुगादी पीडब्ल्यूडी तक 4.1 किमी., जमुआ पलरा रोड़ से रंगामाटी तक 4.85 किमी., खरगडीहा मंडरो रोड से चंपादाह तक 3.0 किमी, कुरहोबिंदो-गम्हारडीह पथ भीखोडीह से परांचीडीह तक 2.6किमी, सियाटांड़ चौक से चौराटांड़ तक 2.1 किमी व डहुटांड़ चौली रोड से तिलकडीह तक 2.46 किमी सड़क शामिल है।
टेंडर का कार्य अधर में लटका: बताते चलें कि उक्त सड़कों के सुदृढ़िकरण के लिए तीन अप्रैल को निविदा खोली गई है। सूत्रों के अनुसार रांची के एक एजेंसी के नाम निविदा निकली है; परंतु अब तक एग्रीमेंट नहीं किया गया है। इससे काम शुरू नहीं हुआ है। कार्य शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि यदि कार्य जल्द ही शुरू नहीं किया जाता है तो चुनाव में जन-प्रतिनिधियों को जनता का कोपभाजन बनना पड़ेगा।
क्या कहते हैं विधायक: जमुआ विधायक केदार हजरा ने कहा कि शीघ्र ही उक्त सड़कों का निर्माण शुरू होगा। वे इसके लिए लगे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।