Jamua Eco Park A New Recreational Haven for Health and Entertainment जमुआ: डोमन पहाड़ी में 7.50 करोड़ से बन रहा है इको पार्क, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsJamua Eco Park A New Recreational Haven for Health and Entertainment

जमुआ: डोमन पहाड़ी में 7.50 करोड़ से बन रहा है इको पार्क

जमुआ में डोमन पहाड़ी पर 55 एकड़ में ईको पार्क का निर्माण हो रहा है, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के मनोरंजन का ध्यान रखा गया है। पार्क में झूले, जिम, जलाशय और नाव की सवारी की सुविधाएं होंगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 16 Sep 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
जमुआ: डोमन पहाड़ी में 7.50 करोड़ से बन रहा है इको पार्क

जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ वासियों को शीघ्र ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। जहां वे सेहत के साथ भरपूर मनोरंजन कर सकेंगे। दरअसल, जमुआ के डोमन पहाड़ी में वन विभाग द्वारा घने जंगल के बीच करीब 55 एकड़ जमीन पर ईको पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य का अभिकर्ता जमुआ के रेंजर सुरेश प्रसाद रजक को बनाया गया है। इस बाबत रजक ने बताया कि सात करोड़ पचास लाख रुपये की प्राक्कलित राशि से बन रहे इस पार्क में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के मनोरंजन का ख्याल रखा गया है। पार्क में बच्चों के लिए झूला और जिम, पानी का झरना, मशरूम, हाथी सहित कई आधुनिक सेटअप खड़े किए जा रहे हैं।

रजक ने बताया कि पार्क के अंदर विशाल जलाशय का निर्माण कराया गया है, जहां लोग बाग नौका विहार का भी आंनद उठा सकेंगे। प्राकृतिक छटा के बीच बनने वाले इस पार्क का निर्माण कार्य विगत वर्ष आरंभ किया गया था। पार्क का निर्माण कार्य इसी वर्ष दिसंबर महीने में पूरा कर लिया जाएगा और विभाग के आदेशानुसार विधिवत रूप से आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा। जमुआ गिरिडीह वाया द्वारपहरी मुख्य मार्ग के ठीक किनारे पार्क का प्रवेश द्वार बनाया गया है, जिससे यहां आनेवाले लोगों को काफी सहूलियत होगी। रेंजर ने बताया कि पार्क की देखरेख का जिम्मा वन विभाग का है, लिहाजा पार्क से लोगों को पूरा लाभ मिले इस बात का ख्याल विभाग पूरी गम्भीरता से रखेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।