Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsInvestigation Reveals Ration Mismanagement in Keshodih Panchayat
डीलरों ने कार्डधारियों के बीच अगस्त का नहीं बांटा अनाज

डीलरों ने कार्डधारियों के बीच अगस्त का नहीं बांटा अनाज

संक्षेप: बिरनी के केशोडीह पंचायत में तीन डीलरों ने अगस्त माह का राशन उठाया लेकिन कार्डधारियों को नहीं दिया। जांच में पता चला कि डीलरों ने फिंगरप्रिंट लेकर ऑनलाइन वितरण का दावा किया, जबकि कोई भी चावल नहीं मिला।...

Sun, 7 Sep 2025 03:50 AMNewswrap हिन्दुस्तान, गिरडीह
share Share
Follow Us on

बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखंड के केशोडीह पंचायत के तीन डीलरों संगम स्वयं सहायता समूह, मसोमात फुलवा देवी एवं राजकिशोर राम ने अगस्त माह का राशन उठाव कर लिया परन्तु कार्डधारियों को राशन दिया ही नहीं। जब दूसरे पंचायत के लोग अगस्त माह का राशन उठाने लगे तो कार्डधारियों ने अपने पंचायत के डीलर से राशन की मांग करने लगे तो डीलरों ने कहा कि प्रखंड से हमें राशन मिला ही नहीं है तो हम राशन कहां से दें। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना एमओ को दी। एमओ सुरेन्द्र यादव ने एजीएम से जानकारी ली तो पता चला कि सभी डीलरों को अगस्त का राशन दिया जा चुका है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

शुक्रवार को एमओ सुरेन्द्र यादव ने केशोडीह पंचायत के तीनों डीलरों के यहां जाकर जांच की। जांच में पता चला कि डीलरों ने कार्डधारियों से फिंगर लेकर ऑनलाइन राशन का वितरण कर दिया है वहीं रजिस्टर में भी सभी से हस्ताक्षर करवा लिया है। जांच के दौरान किसी भी डीलरों के पास चावल नहीं मिला। मसोमात फुलवा देवी एवं राजकिशोर राम ने कहा कि दो दिनों के अंदर सभी कार्डधारियों को राशन बांट दिया जाएगा। वहीं संगम स्वयं सहायता समूह से संचालक को एमओ ने फोन कर राशन बांटने को कहा तो संचालक इंद्रदेव दास ने कहा कि आप एमओ नहीं बोल रहे हैं। कहा कि आधे घण्टे के बाद फोन करना। आधे घण्टे के बाद फोन करने पर संचालक ने कहा कि मेरे यहां राशन बंट गया है। कार्डधारी ही बन बैठे हैं डीलर: संगम स्वयं सहायता समूह के संचालन का जिम्मा अध्यक्ष एवं सचिव का है परन्तु अध्यक्ष एवं सचिव को जनवितरण दुकान के बारे कोई जानकारी ही नहीं है। जब एमओ जांच के लिए पहुंचे और समूह से अध्यक्ष एवं सचिव से सवाल किया कि चावल कहां है तो दोनों ने कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं है। दुकान का संचालन कार्डधारी इंद्रदेव दास करता है वही बता सकता है कि चावल मिला है या नहीं। एमओ ने जब उससे पूछा तो कहा कि मुझे जानकारी नहीं है। मेरा भतीजा रवि दास बताएगा कि चावल मिला है कि नहीं। जब रवि से पूछा गया तो उन्होंने कहा चाचा को पता होगा क्योंकि वही गोदाम से राशन लाते हैं। कभी चाचा भतीजा को कहता तो कभी भतीजा चाचा को कहता। बाद में दोनों ने स्वीकार किया कि गोदाम से अगस्त माह का राशन मिला था लेकिन कार्डधारियों के बीच बांटा नहीं गया है। उन्होंने एमओ एवं ग्रामीणों के सामने दो दिनों का समय लिया और कहा कि दो दिनों के अंदर अगस्त माह का राशन बांट दिया जाएगा। वहीं केशोडीह मुखिया केके वर्मा ने कहा कि जबतक तीनों डीलर अगस्त माह का राशन नहीं बांटते हैं तबतक उन्हें सितंबर माह का अनाज गोदाम से नहीं मिलना चाहिए। जिसपर एमओ ने आश्वस्त किया किया कि मुखिया की सूचना देने के बाद ही तीनों डीलरों के यहां सितंबर माह का राशन भेजा जाएगा।