International Yoga Day Celebrated with Enthusiasm in Bagodar बगोदर में उत्सव की तैयारी मनाया गया योग दिवस, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsInternational Yoga Day Celebrated with Enthusiasm in Bagodar

बगोदर में उत्सव की तैयारी मनाया गया योग दिवस

बगोदर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को उत्सव की तरह मनाया गया। यहां छोटे-छोटे बच्चों से लेकर आम लोगों ने योगाभ्यास में भाग लिया। प्रखंड प्रशासन और गायत्री परिवार द्वारा बगोदर स्टेडियम में योग शिविर का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 21 June 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
बगोदर में उत्सव की तैयारी मनाया गया योग दिवस

बगोदर, प्रतिनिधि बगोदर प्रखंड क्षेत्र में उत्सव की तरह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें खास और आम लोगों के अलावा छोटे- छोटे स्कूली बच्चे भी शामिल होकर योगाभ्यास किया। शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में भी योग शिविर का आयोजन किया गया। प्रखंड प्रशासन एवं गायत्री परिवार के द्वारा संयुक्त रूप से बगोदर स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें योगाचार्य रंजीत कुमार के द्वारा योगाभ्यास कराया गया। बीडीओ निशा कुमारी, सीओ मुरारी नायक, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, प्रमुख आशा राज, जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, गायत्री परिवार के पूर्व प्रखंड संयोजक संजय विभुति, विधायक प्रतिनिधि राजू सिंह सहित कई खास और आम लोगों ने शिविर में शामिल होकर योगाभ्यास किया।

दूसरी ओर बगोदर स्थित आरकेभी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित योग शिविर में खेल प्रशिक्षक अरबिंद कुमार के द्वारा योगाभ्यास कराया गया। कॉलेज के सचिव कमल देव सिंह, प्राचार्य डा अरुण कुमार दुबे, विभागाध्यक्ष डा जगदीश प्रसाद मेहता, प्रो. चंद्रशेखर सहित तमाम शिक्षक एवं प्रशिक्षु शामिल हुए। भाजपा के द्वारा औंरा स्थित विनोद उच्च विद्यालय में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिप सदस्य रीता प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि महेश मिश्रा, भाजपा नेता माथुर प्रसाद, रघु सोनी आदि मुख्य रूप से शामिल होकर योगाभ्यास किया। घाघरा साइंस कॉलेज, बेको स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल, मुंडरो स्थित मोती डीएबी पब्लिक स्कूल सहित अन्य कई स्कूलों में योग शिविर का आयोजन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।