
जमा दो हाईस्कूल रामपुर घोरंजी का निरीक्षण किया
संक्षेप: देवरी की प्रखंड प्रमुख अनुपम देवी और जिला परिषद सदस्य विनय कुमार शर्मा ने रामपुर घोरंजी के राम नाम जमा दो उच्च विद्यालय का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं की कम संख्या पर नाराजगी जताते हुए...
देवरी, प्रतिनिधि। देवरी की प्रखंड प्रमुख अनुपम देवी, जिला परिषद सदस्य विनय कुमार शर्मा व बिमल कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को पंचायत प्रतिनिधियों का दल राम नाम जमा दो उच्च विद्यालय रामपुर घोरंजी को दौरा किया। जहां स्कूल में सभी कक्षा के छात्र छात्राओं को नियमित व सुचारू ढंग से पठन कार्य पूरा करने संबंधित जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में स्कूल में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कर्मियों को कार्य संस्कृति में सुधार करने का निर्देश दिया गया। मौके पर मारुडीह पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रामदेव चौधरी, अजय राय, अविनाशचन्द्र राय, रघुनंदन प्रसाद सिंह, कपिलदेव राय, प्रमोद गिरी, कपिलदेव राय आदि लोग शामिल थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




