Inquilab Youth Assembly Holds First Conference in Jamua इंनौस के पहले सम्मेलन में 37 सदस्यीय कमेटी गठित, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsInquilab Youth Assembly Holds First Conference in Jamua

इंनौस के पहले सम्मेलन में 37 सदस्यीय कमेटी गठित

रविवार को जमुआ के कंदाजोर में इंकलाब नौजवान सभा का पहला सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में भाकपा माले के जिला सचिव कॉ. पासवान ने उद्घाटन किया। 37 सदस्यों की कमेटी बनाई गई, जिसमें रंजीत यादव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 8 Sep 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
इंनौस के पहले सम्मेलन में 37 सदस्यीय कमेटी गठित

जमुआ, प्रतिनिधि। रविवार को इंकलाब नौजवान सभा का प्रथम सम्मेलन जमुआ के कंदाजोर स्थित बुद्ध विहार परिसर में आयोजित किया गया। उक्त सम्मेलन में इंकलाब नौजवान सभा के महासचिव कॉ. नीरज कुमार, जिला सचिव कॉ. अशोक मिस्त्री, भाकपा माले के जिला सचिव कॉ. अशोक पासवान, प्रखंड सचिव एबुनुल हसन बंटी, पर्यवेक्षक के रूप में बतौर इंकलाब नौजवान सभा के जिला सह सचिव कुलदीप राय एवं जमुआ के विभिन्न पंचायत से सैकड़ों युवा साथी लोग उपस्थित थे। सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा माले के जिला सचिव कॉ. पासवान ने किया। सम्मेलन में सर्वसम्मति से 37 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है। कमेटी में रंजीत यादव, अर्जुन वर्मा, पवन राम, वीरेंद्र वर्मा, कामेश्वर साव, दिलीप सिंह, संजय वर्मा, असगर अली, जीतू शर्मा, सिकंदर हुसैन, दिनेश हजरा, अजय दास, मोहम्मद बसीर अंसारी, मनोज यादव, शाहनवाज आलम, नुरुल्लाह सिद्दीकी,अरशद शाह, रंजीत कुमार दास, रमेश विश्वकर्मा, राजेश वर्मा, विकास पासवान, अमित सिंह, केदार पंडित, शिवम कुमार, सुदामा यादव, भागीरथ वर्मा, लखन हसदा, अब्बास अंसारी, रवि साहू, धनेश्वर साहु, अजय यादव, महेंद्र टुडू, राम प्रसाद वर्मा, भोला पासवान, मोहम्मद तनवीर हसन, बब्बन शेख को रखा गया है।

उक्त कमेटी के लोगों ने सर्वसम्मति से रंजीत यादव को अध्यक्ष एवं वीरेंद्र वर्मा को सचिव बनाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।