ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडकार्यशाला में प्रशिक्षुओं को दी गई शिक्षण कौशल की जानकारी

कार्यशाला में प्रशिक्षुओं को दी गई शिक्षण कौशल की जानकारी

गिरिडीह, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के मौके पर शुक्रवार को स्कॉलर बीएड कॉलेज में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। शिक्षक कौशल का विकास...

कार्यशाला में प्रशिक्षुओं को दी गई शिक्षण कौशल की जानकारी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गिरडीहFri, 11 Nov 2022 10:33 PM
ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के मौके पर शुक्रवार को स्कॉलर बीएड कॉलेज में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। शिक्षक कौशल का विकास नामक शीर्षक पर आयोजित इस कार्यशाला का शुभारंभ कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ शालिनी खोवाला ने किया।

इस दौरान डॉ खोवाला ने कहा कि इस तरह के कार्यशाला का उद्देश्य प्रशिक्षुओं में शिक्षण कौशलों का विकास करना है ताकि पीओटी के दौरान प्रशिक्षुओं में कोई समस्या उत्पन्न न हो। कार्यशाला में प्रशिक्षुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं शिक्षण कौशलों से संबंधित कई तथ्यों की जानकारी प्राप्त की। कार्यशाला में सहायक व्याख्याता डॉ संतोष चौधरी, राजेंद्र प्रसाद, सुधांशु शेखर, आशीष राज, शालिनी रंजन, प्रवीण मिश्रा, कॉलेज कर्मी मनीष जैन, जयकिशोर समेत कई प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें