बगोदर में भी धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस
बगोदर प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों, कॉलेजों और कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया गया। बगोदर विधायक, पूर्व विधायक, पंचायत प्रमुख और थाना प्रभारी ने...
बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल- कॉलेजों एवं कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के द्वारा घाघरा साइंस कॉलेज, मोटर कामगार यूनियन, अलपीटो पंचायत सचिवालय, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो के द्वारा बगोदर स्थित भाजपा कार्यालय, बगोदर स्थित गर्ल्स हाई स्कूल, प्रमुख के द्वारा बगोदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय, थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी के द्वारा बगोदर थाना परिसर में झंडोत्तोलन किया गया। विभिन्न पंचायत सचिवालयों में मुखियाओं के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।