ऊर्जा मेला में 125 शिकायतों का फौरी निष्पादन
जिले के 11 स्थानों पर लगे कैंप बात कही गई। यह जानकारी विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार अमर ने दी। कहा कि जिले के 11 स्थानों पर लगे कैंप में...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। बिजली विभाग ने शनिवार को पूरे जिले के 11 चयनित स्थानों पर ऊर्जा मेला लगाया। जिसमें 125 शिकायतें आई। जिनका निष्पादन फौरी तौर पर किया गया। मेले में आई कुल 135 शिकायतों का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर करने की बात कही गई। यह जानकारी विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार अमर ने दी। कहा कि जिले के 11 स्थानों पर लगे कैंप में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना गया और उनका निष्पादन किया गया। 11 स्थानों पर लगे कैंप में 135 आवेदन आए। जिनमें 125 आवेदनों का फौरी निष्पादन कर दिया गया। शेष 10 आवेदनों को भी एक सप्ताह में सलटाया जाएगा। कहा कि शिविर में खराब मीटर बदलने, बिजली विपत्र में सुधार, नया कनेक्शन सहित कई आवेदन पड़े थे।
बड़ी संख्या में बदले गए मीटर: अमित: जेई अमित कुमार ने कहा कि शहर में यह शिविर बरगंडा पावर हाउस परिसर में लगाया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में खराब मीटर की शिकायतें आई। जिसका निष्पादन फौरी तौर पर किया गया। कहा कि शिविर में एसडीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह भी मौजूद थे। खराब मीटर बदलने के अलावा बिजली विपत्र में सुधार की शिकायतों के आवेदन दिए गए। जिन्हें भी मौके पर सलटाया गया।
