ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडभू-माफिया को बढ़ावा दे रही है हेमंत सरकार: बाबूलाल

भू-माफिया को बढ़ावा दे रही है हेमंत सरकार: बाबूलाल

बेंगाबाद प्रतिनिधि बेंगाबाद में विधायक दल के नेता ने मीडियाकर्मियों से उक्त बातें कही। बाबूलाल मरांडी के आगमन पर भाजपाइयों ने उनका भव्य स्वागत...

भू-माफिया को बढ़ावा दे रही है हेमंत सरकार: बाबूलाल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गिरडीहMon, 14 Mar 2022 03:50 AM
ऐप पर पढ़ें

बेंगाबाद प्रतिनिधि

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड प्रदेश में सरकार भू-माफिया को बढ़ावा दे रही है। हेमंत सरकार की शासन व्यवस्था में झारखंड प्रदेश की जमीन सुरक्षित नहीं है। देवघर से गिरिडीह जाने के क्रम में रविवार को बेंगाबाद में विधायक दल के नेता ने मीडियाकर्मियों से उक्त बातें कही। बाबूलाल मरांडी के आगमन पर भाजपाइयों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके पूर्व में वे डाकबंगला चौक पर रूके। विधायक दल के नेता ने कहा कि झारखंड प्रदेश की जमीन भू-माफिया की नजर है। जमीन अतिक्रमण में पुलिस भी उसे सहयोग कर रही है। उन्होंने जनता को अपनी जमीन के प्रति सचेत कराया है। कहा कि थोडी सी असावधानी बरतने पर भू-माफिया जमीन हड़प सकते हैं। झारखंड प्रदेश में भू-माफिया को सरकार बढ़ावा दे रही है। जिससे जनता की जमीन सुरक्षित नहीं है। मौके पर प्रमुख रामप्रसाद यादव, ओबीसी मोर्चा के डा राजेश पोद्दार, शिवपूजन राम, सुरेंद्र लाल, मुन्ना प्रसाद सिंह, रेणुलाल चौरसिया, महेंद्र साह सहित कई अन्य लोगों ने भाग लिया था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें