बरवाबाद में छह लोगों का कच्चा मकान धंसा
देवरी अंचल के बरवाबाद एवं बंगारो गांव में हाल ही में हुई मूसलाधार वर्षा से कई कच्चे मकान धंस गए। प्रभावित परिवारों को रहन-सहन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ितों ने पंचायत मुखिया और बीडीओ से...
देवरी। देवरी अंचल के बरवाबाद पंचायत अन्तर्गत बरवाबाद एवं बंगारो गांव में पिछले दिनों हुई मूसलाधार वर्षा से आधा दर्जन लोगों का कच्चा मकान धंस गया। कच्चा मकान धंस जाने से संबंधित पीड़ित परिवार के सदस्यों को रहन सहन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में बताया कि पिछले सप्ताह क्षेत्र में कई दिनों तक लगातार जमकर बारिश हुई थी। जिसमें बरवाबाद गांव की उर्मिला देवी, मुनिया देवी, संजय यादव, अनीता देवी, नागेश्वर यादव तथा बंगारो गांव के घानो मंडल का कच्चा मकान धंस गया है। जिससे उन्हें एवं उनके परिवार के सदस्यों को रहन सहन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित परिवार के लोगों ने मंगलवार को पंचायत के मुखिया एवं बीडीओ से सरकारी मुआवजा एवं आवास योजना मुहैया कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।