धूमधाम से गणपति पूजन का आयोजन
जमुआ प्रखंड के मिर्जागंज बाजार में गणेश चतुर्थी पर धूमधाम से पूजा का आयोजन किया गया। पूजा पंडाल, गली और चौक चौराहों को सजाया गया है। लोग दूर-दूर से यहां आकर पूजा, मेले का आनंद और भंडारे का प्रसाद...

जमुआ। गणेश चतुर्थी पर जमुआ प्रखंड के मिर्जागंज बाजार में धूमधाम से गणपति पूजन का आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा पंडाल से लेकर गांव बाजार के एक एक गली, चौक चौराहों को आधुनिक विभुत बल्बों और लारियों से सजाया गया है। रात्रि में इसका विहंगम दृश्य बरबस लोगों को आकर्षित कर रहा है। पूजा पंडाल को देखने, मेला का लुफ्त उठाने और समिति द्वारा आयोजित भंडारे प्रसाद ग्रहण करने के लिए लोग दूर दराज से लोग मिर्जागंज बाजार पहुंच रहे है। पूरे कार्यक्रम को आपसी सहयोग और चंदा के उपार्जन के द्वारा सफल किया जाता है।
बताया जाता है कि यहां पर गणेश भगवान की पूजा का आयोजन वर्ष 2009 से लगातार चला आ रहा है। यहां की गणेश प्रतिमा का आकर्षण दूर दूर तक विख्यात है। समिति के लोग मुम्बई से गणेश प्रतिमा को मंगवाकर विधि पूर्वक पूजा अर्चना का कार्य करते है। पूजा समिति में मुख्य रूप से प्रवीण साव, मुकेश वर्मा, चंदन साव, पप्पू साव, डमरू साव, गुड्डू साव, सुरेश साव, राजा साहा, धर्मेंद्र साव, मंटू साव, पवन साव, साजन साव, पप्पू साव, विकाश साव, कारू भदानी, राकेश साव, रोशन कुमार इत्यादि कार्यक्रम की सफलता को लेकर दिन रात लगे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




