ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडगिरिडीह में 15 दिन और रहेगा बिजली संकट: एसडीओ

गिरिडीह में 15 दिन और रहेगा बिजली संकट: एसडीओ

गिरिडीह शहर में बिजली संकट से शीघ्र निजात मिलने की उम्मीद कम है। विभाग की मानें, तो निर्बाध बिजली में और 15 दिन का समय लगेगा। आरएपीडीआरपी (रिस्ट्रक्चर्ड एक्सलरेटिड पॉवर डेवेलपमेंट एंड रिफॉर्मस...

गिरिडीह में 15 दिन और रहेगा बिजली संकट: एसडीओ
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहSun, 03 Mar 2019 06:46 PM
ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह शहर में बिजली संकट से शीघ्र निजात मिलने की उम्मीद कम है। विभाग की मानें, तो निर्बाध बिजली में और 15 दिन का समय लगेगा। आरएपीडीआरपी (रिस्ट्रक्चर्ड एक्सलरेटिड पॉवर डेवेलपमेंट एंड रिफॉर्मस प्रोग्राम) का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इसके पूर्ण होने में 15 दिन का और समय लगेगा। लिहाजा कार्यों को पूरा करने के लिए ही शहर के फीडरों की बिजली सुबह दस बजे से संध्या पांच बजे तक बंद रखी जा रही है। फीडर नंबर तीन में आरएपीडीआरपी का कार्य बाकी है। एसडीओ सतेन्द्र कुमार की मानें, तो गर्मी मौसम में बिजली की मांग बढ़ जाती है। इस कारण कार्य प्रभावित होगा। इसको देखते हुए विभाग ने जाड़े के मौसम में ही योजना को पूर्ण करने की ठानी है। शहर के लगभग फीडरों में कार्य पूर्ण है। फीडर नंबर तीन में 15 दिन और समय लगेगा। इसको लेकर शनिवार और रविवार की सुबह दस बजे से संध्या पांच बजे तक बिजली बंद रखी गई। आगे भी बिजली बाधित कर कार्य पूर्ण करने की योजना है। बिजली नहीं रहने से लोगों का संडे खराब रहा। महिलाएं और बच्चे विभाग को कोसते रहे। संडे को बिजली नहीं रहने से लोग टीवी भी नहीं देख सके। फीडर नंबर तीन के लोगों को दिनभर बिजली के लिए रोना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें