अनिल हत्याकांड में अभी और होना है खुलासा
गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र में अनिल यादव की हत्या का मामला अब भी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस बैजू रविदास के इकबालिया बयान पर पूरी तरह से भरोसा नहीं कर रही है। मामले में नए तथ्य सामने आ...
गिरिडीह, प्रतिनिधि। पचंबा थाना क्षेत्र के अलकापुरी निवासी अनिल यादव की हत्या मामले का अभी पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है। अभी भी मामले में खुलासा होना शेष है। मामले में आगे भी चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है। यह दीगर बात है कि सरिया प्रखंड कार्यालय के बड़ा बाबू बैजू रविदास द्वारा अनिल यादव की हत्या का सारा इल्जाम अपने उपर लेने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है परंतु पुलिस को उसके इकबालिया बयान पर पूरी तरह से भरोसा नहीं हो रहा है। बैजू ने स्वयं अनिल की हत्या करने और शव को ठिकाना लगाने की बात स्वीकार किया है। साथ ही उसी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई भुजाली एवं लाश को ठिकाना लगाने के लिए उपयोग की गई कार पुलिस द्वारा बरामद की गई है। बावजूद पुलिस को बैजू के इकबालिया बयान में कुछ झोल लग रहा है। एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर मामले के लिए गठित एसआईटी की टीम जैसे-जैसे मामले की तफ्तीश को आगे बढ़ा रही है उसे कुछ नये-नये तथ्यों की जानकारी मिल रही है। पुलिस मामले के हरेक बिंदू पर जांच कर रही है। यही वजह है कि एक बार फिर हत्या आरोपी बैजू रविदास को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी चल रही है। जमीन कारोबार से जुड़े कुछ सवाल के जवाब बैजू से पूछे जाने हैं। इसके अलावा पुलिस अनिल हत्याकांड में अन्य लोगों की भूमिका की भी तफ्तीश कर रही है।
11.45 से 12.15 बजे के बीच हुई थी अनिल की हत्या : पुलिस तफ्तीश में यह स्पष्ट हुआ है कि अनिल यादव की हत्या 06 अगस्त को 11.45 बजे से 12.15 के बीच हो गई थी। 12 बजकर 08 मिनट पर अनिल का मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया था। शव को दोपहर के लगभग पौने तीन बजे पीरटांड़ थाना क्षेत्र के खुखरा मोड़ जंगल में फेंका गया था। वहीं दोपहर के लगभग साढ़े तीन बजे ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी थी और उसके बाद चार बजे पुलिस द्वारा शव को बरामद किया गया था।
पुलिस को अनिल की मिली थी शिकायत : अनिल को लेकर जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है कई तरह की बातें सामने आ रही है। अनिल यादव अपनी हत्या से चार-पांच दिन पूर्व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटेल नगर में किसी के घर पर जाकर उसका दरवाजा पीट रहा था और पैसे की डिमांड कर रहा था। इस संबंध में मुफस्सिल थाना में अनिल को लेकर शिकायत भी आयी थी और इसका सीसीटीवी कैमरा का फुटेज भी पुलिस को भेजा गया था। इसको लेकर पचंबा थाना प्रभारी द्वारा अनिल को फोन कर डांट फटकार भी लगाई गई थी।
हत्या के समय बैजू भी हो गया था घायल : अनिल हत्याकांड में पुलिस वैज्ञानिक तरीके से सबूतों का जुटान कर रही है। एफएसएल की टीम द्वारा घटनास्थल से खून के धब्बे समेत अन्य साक्ष्यों को बारीकी से जुटाया गया है। वहीं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट द्वारा फिंगरप्रिंट लिया गया है। अब पुलिस मृतक के माता-पिता के खून के सैंपल लेने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा मामले में जेल में बंद बैजू के भी खून का सैंपल लिया जायेगा। दरअसल, अनिल की हत्या करने के दौरान बैजू भी घायल हो गया था। पुलिस बैजू एवं अनिल के माता-पिता के खून का सैंपल लेकर घटनास्थल पर मिले खून के धब्बों का मिलान करना चाहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।