मारपीट में कार्मेल स्कूल का छात्र घायल, दो छात्रों पर लगा आरोप
गिरिडीह में कार्मेल स्कूल के छात्र आदित्य अमन पर छुट्टी के बाद लोहे की रड और लाठी-डंडे से मारपीट की गई। आदित्य को प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। उसके पिता राजेश कुमार ने पचंबा थाना में...
गिरिडीह, प्रतिनिधि। छुट्टी के बाद स्कूल से बाहर निकलते ही कार्मेल स्कूल के एक छात्र के साथ उसी स्कूल के दो छात्रों एवं उनके अज्ञात साथियों द्वारा लोहे के रड एवं लाठी-डंडा से मारपीट कर घायल कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट की यह घटना शुक्रवार दोपहर में घटी है। मारपीट में छात्र के घायल होने के बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्र को एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले जाया गया तथा इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी। मारपीट में में नगर थाना क्षेत्र के मेट्रोस गली निवासी राजेश कुमार के पुत्र आदित्य अमन घायल हुआ है। आदित्य कार्मेल स्कूल के नवमी कक्षा का छात्र है। मारपीट को लेकर राजेश कुमार द्वारा पचंबा थाना में लिखित शिकायत की गई है। राजेश का कहना है कि उसके पुत्र के साथ तिरंगा चौक निवासी वैभव स्वर्णकार एवं अर्नब स्वर्णकार तथा तीन चार अन्य अज्ञात लड़कों द्वारा लोहे के रड एवं लाठी-डंडा से मारपीट की गई है। वैभव एवं अर्नब कार्मेल स्कूल के ही छात्र हैं। मारपीट में उनके बेटे आदित्य का सर फटा गया है और काफी खून बह गया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।