Giridih BDO Takes Action on Pending Pension Applications Six Panchayat Heads Nominated लंबित आवेदनों पर नपे लिपिक और कम्प्यूटर ऑपरेटर, वेतन रुका, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsGiridih BDO Takes Action on Pending Pension Applications Six Panchayat Heads Nominated

लंबित आवेदनों पर नपे लिपिक और कम्प्यूटर ऑपरेटर, वेतन रुका

गिरिडीह सदर बीडीओ गणेश रजक ने मासिक बैठक में पेंशन के लंबित आवेदन पर लिपिक और कम्प्यूटर ऑपरेशन को फटकार लगाई और उनका वेतन स्थगित कर दिया। 1000 से अधिक पेंशन आवेदन लंबित हैं। बैठक में छह पंचायतों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 31 Dec 2024 12:50 AM
share Share
Follow Us on
लंबित आवेदनों पर नपे लिपिक और कम्प्यूटर ऑपरेटर, वेतन रुका

गिरिडीह। गिरिडीह सदर बीडीओ गणेश रजक ने सोमवार को पंचायत समिति की मासिक बैठक में पेंशन के लंबित आवेदन पर लिपिक और कम्प्यूटर ऑपरेशन को फटकार लगाई। इस मामले में दोनों को शो-कॉज करते हुए अगले आदेश तक वेतन स्थगित कर दिया गया। बताया गया कि 1000 से अधिक पेंशन के आवेदन लंबित हैं। प्रखंड सभागार में बैठक की अध्यक्षता प्रमुख पूनम देवी ने की। मौके पर उप प्रमुख कुमार सौरभ, गांडेय विधायक प्रतिनिधि अनवर अंसारी, दिलीप रजक, अमीर अली आदि थे। लॉटरी से छह पंचायतों के मुखिया मनोनीत

2025 नए साल पर होनेवाले पंचायत समिति की बैठक में लॉटरी से छह पंचायतों के मुखिया को मनोनीत किया गया। उपप्रमुख ने कहा कि 2025 में पूरे साल तक सिकदारडीह, बजटो, अलगुंदा, जसपुर, करहरबारी और बरहमोरिया के मुखिया समिति की बैठक में भाग लेंगे। बैठक में बजटो सहित अन्य पंचायतों के खराब चापाकलों की मरम्मति का निर्देश दिया गया।

रिपोर्ट कार्ड को लेकर आए विभाग

पूर्व बैठक के फैसले की समीक्षा के साथ हुई बैठक में प्रमुख और बीडीओ ने विभिन्न विभागों को अगली बैठक में अनुपालन प्रतिवेदन लेकर आने का निर्देश दिया, वहीं गांडेय विधायक के प्रतिनिधि ने बैठक के निर्णय को खानापूर्ति नहीं करने की सख्त हिदायत दी। कहा कि अगली बैठक में सम्बंधित विभाग रिपोर्ट कार्ड लेकर आये। इसके पूर्व सभी सरकारी स्कूलों मं विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन करने सहित अन्य निर्णय लिए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।