Giribigh s Proposed Four-Lane Road Project Faces Delay Due to Court Challenge निगम की दुकानों पर बुलडोजर एक्शन टला, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsGiribigh s Proposed Four-Lane Road Project Faces Delay Due to Court Challenge

निगम की दुकानों पर बुलडोजर एक्शन टला

गिरिडीह में प्रस्तावित फोरलेन सड़क परियोजना की रफ्तार धीमी हो गई है। अम्बेदकर चौक के पास 24 दुकानों को बुलडोजर से हटाने की योजना थी, लेकिन दुकानदारों ने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी है। कोर्ट ने अगली...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 30 Aug 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
निगम की दुकानों पर बुलडोजर एक्शन टला

गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहर की प्रस्तावित फोरलेन सड़क परियोजना की रफ्तार शुक्रवार दोपहर बाद से एकाएक शिथिल पड़ गई। इसके पूर्व सड़क निर्माण में बाधक बन रही अम्बेदकर चौक से सटे निगम की 24 दुकानों को बुलडोजर से समतल करने की प्लानिंग थी। अन्य अतिक्रमण पर भी सीधे प्रहार करने की प्रशासनिक योजना बन चुकी थी। इसके लिए प्रचार वाहन से भी सभी दुकानदारों सहित अन्य अतिक्रमण को इस प्रस्तावित फोरलेन सड़क से हटाने के लिए जो डेडलाईन दी गई, उसकी मियाद भी अब 30 अगस्त को पूरी हो रही है। निगम ने प्रचार वाहन से भी दुकानों सहित सभी अतिक्रमण को निर्धारित डेडलाईन में खाली करने का फरमान सुनाया था।

यह भी कहा था कि अतिक्रमण और दुकानें नहीं खाली होने की स्थिति में इसपर प्रहार कर धराशाई की जाएगी। दुकान खाली करने के फरमान को इधर दुकानदारों ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। जिसमें कोर्ट ने 11 सितंबर को अगली तारीख दी है। कोर्ट की गाइडलाईन और इसपर आदेश का प्रशासन से लेकर दुकानदार को भी बेसब्री से इंतजार है। माना जा रहा है कि प्रशासन का बुलडोजर एक्शन इन्हीं वजहों से भी आगे टल गया है, वहीं दुकानदार, प्रशासन की अगली कार्रवाई पर नजर बनाए हुए हैं। दुकानदार कुंदन कुमार स्वर्णकार ने कहा कि 11 सितंबर को हाईकोर्ट में इसपर सुनवाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।