Gandhi Centenary Celebration in Giridih Cultural Programs and Honors विचार गोष्ठी के साथ गांधी आगमन शताब्दी समारोह का समापन, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsGandhi Centenary Celebration in Giridih Cultural Programs and Honors

विचार गोष्ठी के साथ गांधी आगमन शताब्दी समारोह का समापन

गिरिडीह में गांधी आगमन के शताब्दी समारोह पर विचार गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह का उदघाटन डीसी रामनिवास यादव सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने किया। शताब्दी समारोह...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 8 Oct 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
विचार गोष्ठी के साथ गांधी आगमन शताब्दी समारोह का समापन

गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह में गांधी आगमन के शताब्दी समारोह पर मंगलवार शाम नगर भवन में विचार गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसी के साथ शताब्दी समारोह पर चल रहे दो दिनी कार्यक्रम का समापन हो गया। समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ बिमल कुमार, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएफओ मनीष तिवारी, झामुमो के जिला प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा, दिल्ली विवि के आयुष चतुर्वेदी, दिलीप मंडल आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर के किया। शताब्दी समारोह को लेकर सोमवार को खरगडीहा से पदयात्रा करके पचंबा पहुंचे पदयात्रियों को डीसी ने मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इसके अलावा रविवार को सर जेसी बोस बालिका उवि में शताब्दी समारोह को लेकर बच्चों के बीच हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला, भाषण सहित अन्य प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कार दिया गया। वहीं गिरिडीह के स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार को भी मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अहम योगदान रहा है। कहा कि हमें गांधी के सपनों का भारत बनाना है। डीसी ने कहा कि भारत का संविधान दुनिया में सबसे अच्छा है। कार्यक्रम में जेसी बोस बालिका उवि के प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, झामुमो के दिलीप रजक, मुकेश आनंद, राकेश रॉकी, नुरुल होदा, सोमनाथ केसरी, राजेश सिन्हा सहित कई लोग थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।