गांडेय के तीन पिकनिक स्थलों में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने जुट रही लोगों की भीड़
गांडेय प्रखंड के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर ग्रामीणों की भीड़ 25 दिसंबर से 15 जनवरी तक बढ़ती है। नववर्ष पर 1 जनवरी को सबसे ज्यादा भीड़ होती है। टिकवादाह, जाता पहाड़ी और चपरा पहाड़ी जैसे स्थलों पर लोग...
गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के विभिन्न स्थानों में स्थित पिकनिक स्थलों में ग्रामीणों की भीड़ जुट रही है । हालांकि ग्रामीणों की इस भीड़ का सिलसिला 25 दिसंबर से 15 जनवरी तक चलता रहता है। ग्रामीण अपने पारिवारिक सदस्य सहित अन्य लोगों के साथ पिकनिक स्थल पर पहुंचते हैं और लजीज व्यंजनों का स्वाद चखते हैं । गांडेय के पिकनिक स्थल में सबसे ज्यादा भीड़ नववर्ष के अवसर पर 1 जनवरी को जुटती है । ग्रामीण समुदाय गांडेय के टिकवादाह , जाता पहाडी , बराकर नदी , चपरा पहाडी , सहित अन्य जगहों में पिकनिक मनाने पहुंचते हैं । हालांकि गांडेय कई निजी विद्यालय अपने विद्यालय परिवार के साथ राजगीर , खंडोली , पारसनाथ , मैथन पंचेत आदि जगहों पर भी जा रहे हैं ।
टिकवादाह - गांडेय प्रखंड मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर की दूरी में स्थित टिकवादाह है । टिकवादाह के चारो और खजुर , पलाश सहित अनेक झाडियों के बीच से एक छोटा नाला बहता है । 1 जनवरी को टिकवादाह में गांडेय , मोहनडीह , बेलडीह सहित कई गांव के लगभग 500 से 1000 आबादी पिकनिक मनाने पहुंचती है । टिकवादाह गांडेय का सबसे पसिद्ध पिकनिक स्थल है ।
जाता पहाडी - बुधुडीह और अहिल्यापुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित यह पहाडी क्षेत्र पत्थरों के लिए प्रसिद्ध है । पहाडी के आस - पास जंगल और पहाडी के नीचे बहता हुआ नदी का पानी इस क्षेत्र की मनोरम दृश्य को दर्शाता है । अहिल्यापुर , परहेता , जोकनियाटांड , चितरपोकी सहित विभिन्न क्षेत्रों के ग्रामीण समुदाय इस जगह पिकनिक मनाने आते है ।
बता दे कि यह क्षेत्र पत्थरों के लिए प्रसिद्ध था । इस पहाड से ग्रामीण पत्थर निकाल कर लोडी पाटी , नांद आदि बनाकर गिरिडीह जिला सहित देवघर और जामताडा के जिला में भी बेचकर अपना जीविकोपार्जन करते थे ।
चपरा का पहाड - दासडीह पंचायत के चपरा गांव में स्थित पहाड एक अलग ही अलौकिक दृश्य को दिखाता है । दासडीह शिव मंदिर के बाया साइड के तरफ जाने वाले सडक पर 100 मीटर की दुरी तय करने के बाद से पहाडियों का समूह शुरु हो जाता है । पहाडियों का समूह लगभग 500 मीटर की क्षेत्रफल में स्थित है । पहाडियों के समूह के बाद चपरा का जंगल शुरु हो जाता है । जंगल के बाद चपरा गांव और फिर एक नदी स्थित है । इस जगह दासडीह , चपरा , देवनडीह , लोहारी सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के लोग पिकनिक मनाने आते है ।
इसके अलावा प्रखंड परिसर के पीछे का जंगल , जोराआम का जंगल , चरकमारा का खेत , राताबहियार का जंगल , पंडरी के जंगल सहित विभिन्न जगहो में ग्रामीण समुदाय पिकनिक मनाने पहुंचते है । गांडेय के पिकनिक स्थलों को पर्यटक स्थल के रुप में विकसित करने की मांग स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों के द्धारा किया जा रहा है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।