हर्निया हाइड्रोसील की फ्री सर्जरी
बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएसआई झारखंड चैप्टर द्वारा हर्निया और हाइड्रोसील के मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया। कुल आठ हाइड्रोसील और तीन हर्निया मरीजों का चिन्हित किया गया। डॉ. राजेश...

बगोदर। बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं ट्रामा सेंटर में एएसआई झारखंड चैप्टर के गिरिडीह सिटी ब्रांच द्वारा सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर्निया और हाइड्रोसील के मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया। जिसमें कुल आठ हाइड्रोसील का ऑपरेशन किया गया। साथ ही तीन हर्निया मरीज को चिन्हित किया गया। जिसका सरिया के देवकी अस्पताल में मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा। ऑपरेशन शिविर में एएसआई झारखंड चैप्टर के सचिव डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ. बीएन प्रसाद एवं डॉ रवि प्रकाश उपस्थित थे। डॉ. सिंह ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गिरिडीह जिला सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा एवं बगोदर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार का आभार व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।