अंगूठा लगाकर तीस हजार रुपए निकाल लेने का आरोप
संक्षेप: जमुआ थाना क्षेत्र में रंजू देवी के खाते से बिना अनुमति तीस हजार पांच सौ रुपए निकाले गए। 27 अगस्त को सीएससी सेंटर पर सर्वर डाउन होने का बहाना बनाकर रकम निकालने का आरोप दिवाकर प्रसाद वर्मा पर लगा। महिला...

जमुआ, प्रतिनिधि जमुआ थाना क्षेत्र के मनकडीहा की रंजू देवी पति हीरालाल मिस्त्री का एक ग्रामीण सीएससी सेंटर में पांच सौ रुपए निकासी करने गई तो उसके खाते से तीस हजार पांच सौ रुपए निकल गए। पढ़ी लिखी नहीं रहने के चलते उसे बाद में इस बात का पता चला। बताया कि 27 अगस्त को वह गांव के सीएससी केंद्र जाकर तीन बार अंगूठा लगाई थी। रुपए की निकासी न हुई। बोला गया कि सर्वर डाउन है। फिर 28 अगस्त को दो बार अंगूठा लगाने के बाद पांच सौ रुपए दिए गए। तीन घंटे के बाद बारह बजे दस हजार उसके खाते से निकासी कर ली गई।
दूसरे दिन मोबाइल में मैसेज आया तो किसी दूसरे लड़के को दिखलाई तो पता चला। 27 अगस्त को जिस दिन सर्वर डाउन की बात कही गई उस दिन दस हजार की निकासी की गई। तीस अगस्त को भी दस हजार की निकासी कर ली गई। कोई कंपनी की आईडी से रुपए की निकासी करनेवाला युवक का नाम दिवाकर प्रसाद वर्मा पिता सुखदेव महतो है। उसी के पास से रंजू देवी रुपए निकासी करती थी। खाता एसबीआई का है। महिला ने इस बात की लिखित शिकायत जमुआ थाना में की है। आवेदन तीन दिन पहले थाना में दिया गया है। एसआई पंकज कुमार राम जांच में जुट गए हैं। इस बाबत प्राइवेट कंपनी की आईडी पर रुपए निकासी करने वाले के विरुद्ध रंजू कुमारी ने साइबर एक्ट के तहत मामला दर्ज करने का आग्रह किया है। इधर दिवाकर कुमार वर्मा ने बताया कि उसके0ी आईडी से फ्रॉड नहीं हुआ है। महिला के रुपए किस आईडी से निकाले गए हैं यह जांच का विषय है। कहा कि जांच के बाद वे बेगुनाह सिद्ध होंगे। रंजू कुमारी ने कहा दिवाकर कुमार वर्मा के पास से ही रुपए निकासी करने गई थी और कहीं नहीं गई तो रुपए कौन निकाल सकता है। ग्रामीणों ने भी रंजू कुमारी के खाते से रुपए निकासी करने वाले पर कार्रवाई की मांग की है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




