ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडऑपरेशन में बच्ची की नाक से निकला सेलोटेप का टुकड़ा

ऑपरेशन में बच्ची की नाक से निकला सेलोटेप का टुकड़ा

गिरिडीह डोरंडा निवासी राजकुमार मिश्रा की चार साल की बेटी राधिका की नाक में सेलो टेप के टुकड़े को पीएमसीएच के डॉक्टरों ने शनिवार को ऑपरेशन कर निकाला। लगभग एक घंटे तक चले इस ऑपरेशन के बाद बच्ची स्वस्थ...

ऑपरेशन में बच्ची की नाक से निकला सेलोटेप का टुकड़ा
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहSat, 13 Oct 2018 09:55 PM
ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह डोरंडा निवासी राजकुमार मिश्रा की चार साल की बेटी राधिका की नाक में सेलो टेप के टुकड़े को पीएमसीएच के डॉक्टरों ने शनिवार को ऑपरेशन कर निकाला। लगभग एक घंटे तक चले इस ऑपरेशन के बाद बच्ची स्वस्थ बतायी जा रही है। उसे होश आ चुका है। परिजनों के अनुसार बच्ची की नाक में चार महीने से परेशानी हो रही थी। गिरिडीह में कई डॉक्टरों को दिखाया। कोई फायदा नहीं हुआ। कुछ दिन पहले गिरिडीह के ही एक डॉक्टर ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच में डॉ आशुतोष ने बच्ची को देखा। उन्हें बच्ची के नाक में कुछ फंसे होने का अंदेशा हुआ। पर क्या फंसा था, यह पता नहीं चल पा रहा था। शुक्रवार को बच्ची ईएनटी विभाग में भर्ती करायी गयी और शनिवार को डॉ आशुतोष ने उसका इमरजेंसी ऑपरेशन किया। ऑपरेशन में बच्ची के नाक से सेलो टेप का टुकड़ा निकला। यह अंदर जाकर चिपक गया था। पारदर्शी होने के कारण बाहर से दिख भी नहीं रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें