विधायक ने 1.45 करोड़ की 17 योजनाओं का किया शिलान्यास
गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने गिरिडीह नगर निगम के विभिन्न वार्ड में 1.45 करोड़ की 17 योजनाओं का शिलान्यास किया। नाली और पीसीसी सड़क के निर्माण से शहरवासियों को सहूलियत मिलेगी।
गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर निगम के विभिन्न वार्ड में 1.45 करोड़ की 17 योजनाओं का शिलान्यास गुरुवार को गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने किया। नगर निगम के वार्ड नंबर 1 से 7 एवं 19 और 20 वार्ड में कुल 17 योजनाओं की आधारशिला विधायक ने रखी। शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक सुदिव्य सोनू ने कहा कि जनता के जरुरतों के मुताबिक शहर के विभिन्न वार्डों में नाली और पीसीसी सड़क के निर्माण से शहरवासियों को सहूलियत मिलेगी। कहा कि राज्य की हेमंत सरकार विकास योजनाओं को मूर्त्त रुप देने के लिए कार्य कर रही है। आनेवाले दिनों में और भी विकास योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा और उसे धरातल पर उतारा जाएगा। उन्होंने सभी संवेदकों से गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की बात कही। स्थानीय लोगों से भी कहा बेहतर तरीके से कार्य हों, उसके लिए वे खुद सजग रहे। मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, अजीत कुमार पप्पू, रॉकी सिंह, अभय सिंह, राकेश रंजन, मो तूफ़ान, राकेश सिंह टुन्ना, रवि कुमार सहित कई वार्डों के वार्ड पार्षद मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।