जमुआ की ज्वेलरी दुकान में डकैती करने आए अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच अपराधी गिरफ्तार
गिरिडीह जिले के जमुआ में एक ज्वेलर्स दुकान में डकैती करने आए पांच अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। ये अपराधी जमुआ रेलवे स्टेशन के पास डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस ने छापेमारी करके...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। जमुआ की एक ज्वलेर्स दुकान में डकैती करने आये अंतरराज्यीय गिरोह के पांच अपराधियों को पकड़ा गया है। हालांकि तीन अपराधी भागने में सफल रहे। अपराधियों की धर पकड़ एसपी डॉ बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना पर हुई है। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ खोरीमहुआ राजेंद्र प्रसाद की अगुवाई में जमुआ पुलिस ने छापामारी कर पांचों अपराधियों को धर दबोचा है। ये अपराधी जमुआ रेलवे स्टेशन के पास बैठकर वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। एसपी डॉ कुमार ने मंगलवार को पत्रकार सम्मेलन कर अपराधियों के गिरफ्तारी की जानकारी दी। बताया कि फरार अपराधियों की धर पकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है।
जल्द ही फरार अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। कैसे हुई गिरफ्तारी एसपी डॉ कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जमुआ थाना क्षेत्र में एक अंतर्राज्यीय गिरोह आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इसी सूचना पर एसडीपीओ खोरीमहुआ के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया। छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जमुआ रेलवे स्टेशन के पास छापामारी की। इस दौरान बाइक के साथ बैठे आठ व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। सशस्त्र बलों द्वारा खदेड़ कर 05 व्यक्तियों को पकड़ा गया तथा शेष 03 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहे। सख्ती पर डकैती की योजना का किया खुलासा एसपी ने बताया कि पकड़े गये पांचों व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन लोगों ने डकैती की योजना का खुलासा किया। पूछताछ में पांचों ने बताया कि वे लोग जमुआ चौक स्थित केडी ज्वेलर्स में डकैती करने के उदेश्य से जमुआ रेलवे स्टेशन के पास जुटे थे। वहां से ये लोग केडी ज्वेलर्स के पास गये थे लेकिन जमुआ चौक पर पुलिस की गश्ती को तैनात देखकर वापस स्टेशन आ गये। गिरिडीह, कोडरमा व गया जी के हैं गिरफ्तार अपराधी गिरफ्तार अपराधियों में जमुआ थाना क्षेत्र के पोबी निवासी अमरदीप सोनी, कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के पहरीडीह निवासी सुधीर पोद्दार, कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के जयनगर निवासी संजय सोनी व रोहित कुमार सोनी एवं बिहार के गया जी जिले के विष्णुपद थाना क्षेत्र के घुंघटीटांड़ निवासी सुनील भाष्कर शामिल है। एसपी ने बताया कि पांचों गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। ये अपराधी भागने में रहे सफल भागने वाले अपराधियों में कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के माईका नेट गोमो निवासी मो इसराफिल उर्फ गुड्डु, बिहार के गया जी जिले के चाकन थाना क्षेत्र के कण्डी गांव निवासी राजेश पासवान एवं बिहार के गया जी जिले के विष्णुपद थाना क्षेत्र के बक्सुबीघा निवासी राजेश बासफारे शामिल है। क्या-क्या हुआ बरामद गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिन्दा कारतूस, पांच मोबाइल, एक सब्बल, एक गैस कटर एवं दो बाइक बरामद की गई है। चार का है आपराधिक इतिहास गिरफ्तार व फरार अपराधियों में से चार का आपराधिक इतिहास है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में सुनील भाष्कर एवं अमरदीप सोनी तथा फरार अपराधियों में राजेश बासफ़ोर एवं मो इसराफिल उर्फ गुड्डु इन चारों का आपराधिक इतिहास रहा है। चोरों के विरूद्ध पूर्व से कई थानों में कांड दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




