Fire Destroys Car in Sikarudih Village Suspected Arson आगजनी की घटना में कार जलकर खाक , Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsFire Destroys Car in Sikarudih Village Suspected Arson

आगजनी की घटना में कार जलकर खाक

देवरी थाना क्षेत्र के सिकरुडीह गांव में रविवार रात आगजनी की घटना में कैलाश मंडल की फोर्ड फिगो कार जलकर राख हो गई। आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन पीड़ित परिवार ने जानबूझकर आग लगाने की आशंका जताई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 26 Aug 2025 06:34 AM
share Share
Follow Us on
आगजनी की घटना में कार जलकर खाक

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के सिकरुडीह गांव में रविवार देर रात आगजनी हो गई जिसमें गांव के कैलाश मंडल की चहारदीवारी के अंदर रखी हुई फोर्ड फिगो कार पूरी तरह से जलकर राख हो गयी। आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया है। इस संबंध में पीड़ित परिवार के सदस्यों द्वारा किसी व्यक्ति द्वारा जानबूझकर कार में आग लगा देने की आशंका जताई जा रही है। कैलाश मंडल ने सोमवार को बताया कि फोर्ड फिगो कार ढेंगाडीह गांव निवासी उसके भांजा सिकंदर मंडल की थी। सिकन्दर ओडिशा में रहकर मजदूरी करता है। उसके घर में वाहन रखने की जगह नहीं रहने पर सिकन्दर सिकरुडीह स्थित उसके घर में अपनी फोर्ड फिगो कार खड़ी करता था।

बीते चार अगस्त को सिकंदर कम्पाउंड में गाड़ी खड़ी कर ओडिशा चला गया। रविवार की रात में तकरीबन बारह बजे गांव के लोगों के द्वारा घटना की सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद सभी लोगों के सहयोग से जबतक आग बुझायी गई तबतक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। बताया कि घटना की सूचना देवरी थाना को दे दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।