ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडवीडियो बनाए जाने के कारण की मारपीट, छह लोग घायल

वीडियो बनाए जाने के कारण की मारपीट, छह लोग घायल

धनवार थाना क्षेत्र के परसन ओपी अंतर्गत कैलाढ़ाब में मारपीट का वीडियो बना रही एक बच्ची और उनके परिजनों के साथ मारपीट कर छह लोगों को घायल कर देने का...

वीडियो बनाए जाने के कारण की मारपीट, छह लोग घायल
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहSat, 28 May 2022 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार थाना क्षेत्र के परसन ओपी अंतर्गत कैलाढ़ाब में मारपीट का वीडियो बना रही एक बच्ची और उनके परिजनों के साथ मारपीट कर छह लोगों को घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घायलों को रेफरल अस्पताल, धनवार में भर्ती कराया गया है।

इस बाबत कैलाढ़ाब निवासी चरकु मियां ने बताया कि उनके तीन पुत्र हैं। तीनों पुत्रों के बीच आपसी बंटवारे को लेकर कुछ दिन पूर्व गांव में पंचायत हुई थी। पंचायत के दौरान तीनों पुत्रों द्वारा मां-पिता को एक कमरा दिया जाना था। इसी बीच शनिवार सुबह चरकु मियां तथा पत्नी सवीरा खातून अपने बड़े पुत्र हाफिज अंसारी व मंझले पुत्र रफीक अंसारी को रहने के लिए घर मांगने गया था। जहां हफीज अंसारी, इरशाद अंसारी, जमीला खातून, बसीर अंसारी, साजिदा खातून, रफीक अंसारी, रशीद अंसारी, इश्तेखार अंसारी, नूरजहां खातून, माजिदा खातून तथा समीना खातून ने चरकू मारकर उसके घर में रखे सभी सामान को तितर-बितर कर दिया तथा कुछ सामान बाहर फेंक दिया। जिसे देखकर छोटे पुत्र अब्दुल रहमान की 12 वर्षीय पुत्री नाजिया खातून वीडियो बनाने लगी जिसे देखकर उसके बड़े पुत्र और उनके परिजनों ने छोटे पुत्र के सभी परिजनों पर अचानक हमला बोल दिया। जिससे चरकु मियां, साबिरा खातून, अब्दुल रहमान, मुनीजा खातून, इरफान अंसारी, नाजिया खातून घायल हो गए। वहीं इस घटना में अब्दुल रहमान पर टांगी से वार कर घायल कर दिया गया। जिससे उसकी ललाट में गहरा चोट लग गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी। सूचना पाकर 108 एंबुलेंस से घायलों को रेफरल अस्पताल राजधनवार लाया गया। जहां सभी घायलों का इलाज कराया गया। इस बाबत घायल मुनीजा खातून ने बताया कि मारपीट के दौरान सोने के कान की कानबाली व गले का चेन भी छीन लिया गया। इधर परसन ओपी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि लिखित आवेदन अभी तक नहीं मिला है। जांच की जा रही है। आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें