अटका में नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का उदभेदन
बगोदर थाना क्षेत्र के कुबरीटांड़ में बाप-बेटा मिलकर अवैध अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे। पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया। भारी मात्रा में तैयार शराब, शराब...

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र के अटका अंतर्गत कुबरीटांड़ में बाप- बेटा मिलकर अवैध रुप से अंग्रेजी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। इस धंधे में बाप-बेटा का सहयोग एक अन्य युवक भी कर रहा था। फैक्ट्री में विभिन्न बांड्रो की डुप्लीकेट शराब बनाकर उसे लाइन होटलों में खपाया जाता था। गिरिडीह एसपी डा बिमल कुमार को मामले की गुप्त सूचना मिली तब उनके आदेश पर एसडीपीओ धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में बगोदर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर अंग्रेजी शराब की अवैध मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। पुलिस ने मामले में धंधेबाज बाप-बेटा सहित तीनों को दबोच लिया है।
इतना ही नहीं पुलिस ने भारी मात्रा में तैयार शराब और शराब बनाने के उपकरणों एवं धंधे में प्रयुक्त एक कार को भी जब्त किया है। इस संबंध में शुक्रवार को बगोदर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने बताया कि अवैध रूप से संचालित शराब की मिनी फैक्ट्री में विभिन्न बांड्रो के डुप्लीकेट शराब तैयार की जाती थी एवं लाइन होटलों में उसे खपाया जाता था। बताया कि भारी संख्या में तैयार अंग्रेजी शराब की बोतलें, खाली बोतल, रेपर, ढक्कन, स्प्रीट, स्प्रीट को रंगनेवाले कलर, गैलेन, ड्राम, स्टीकर आदि सामाग्रियां बरामद की गई है। बताया कि मामले में छोटी साव, विकास कुमार दोनों कुबरीटांड़ ( बाप- बेटा ) एवं आकाश कुमार बैंक मोड़ अटका को गिरफ्तार किया गया है। धंधे में प्रयुक्त एक कार को भी जब्त किया गया है। छापेमारी अभियान में पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, पुअनि आनंद कश्छप, पुअनि अनुषेक कुमार, सअनि संजय कुमार, तौफीक आलम सहित रिजर्व गार्ड के जवान व तकनीकी शाखा के लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




