Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsFatal Bike Accident Youth Dies After Collision with Gas Tanker in Dumri

गैस टैंकर की ठोकर से बाइक सवार की मौत

डुमरी के प्रतापपुर में मंगलवार को बाइक और गैस टैंकर की टक्कर में 22 वर्षीय राहुल कुमार की मौत हो गई। वह धनबाद जा रहा था जब उसकी बाइक गैस टैंकर से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 6 Aug 2025 05:24 AM
share Share
Follow Us on
गैस टैंकर की ठोकर से बाइक सवार की मौत

डुमरी। निमियाघाट थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के समीप जीटी रोड पर मंगलवार को बाइक और गैस टैंकर की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये गिरिडीह भेज दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोडरमा के मरकच्चो स्थित योगीटांड़ निवासी सन्तोष मोदी का पुत्र राहुल कुमार 22 वर्ष बाइक से धनबाद जा रहा था। इसी दौरान प्रतापपुर के समीप उसी दिशा की ओर जा रहे एक गैस टैंकर के पीछे बाइक जा टकराई। इस दुर्घटना में राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के सहयोग से स्थानीय लोगों ने घायल को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

घटना की सूचना पर मृतक के परिजन थाना पहुंच गए थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।